Rajasthan: उदयपुर में भाई-बहन समेत 4 लोग डूबे, बच्चों को बचाने गई युवती की भी मौत

Rajasthan: उदयपुर में भाई-बहन समेत 4 लोग डूबे

प्रेषित समय :20:20:27 PM / Sat, Aug 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

उदयपुर. जंगल में बकरी चराने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इसमें तीन पहले तैरते हुए वे गहरे पानी में चले गए थे, चौथी उन्हें बचाने गई और एक-एक करके सभी डूब गए. मरने वाले दो बच्चे भाई-बहन थे. मामला उदयपुर के कुराबड़ ब्लॉक के बेमला गांव की शनिवार दोपहर 1 बजे का है. बचाव दल को सूचना देरी से मिली, ऐसे में ग्रामीणों ने ही डेढ़ घंटे में चारों के शव निकाल लिए.

बेमला पंचायत के सरपंच भरत मीणा ने बताया- शनिवार दोपहर कुराबड़ थाना क्षेत्र के बेमला गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गए सुरों का गुड़ा निवासी राजू(15) पुत्र नानजी, तारा (13) पुत्री नानजी, पार्वती (15) पुत्री धन्ना और भूरी (20) पुत्री शंकरलाल की मौत हो गई. बकरियां चराने के दौरान चारों एनीकट पर नहाने लगे और गहरे पानी में जाने पर डूब गए. उन्होंने बताया- राजू और तारा भाई बहन हैं, जबकि पार्वती उनके पड़ोस में रहती है. तीनों छठी क्लास में पढ़ते हैं. वहीं भूरी की शादी हो चुकी है.

बेमला सरपंच भरत मीणा ने बताया- राजू तारा और पार्वती नहाने उतरे थे. भूरी बाहर थी. जैसे ही तीनों गहरे पानी में डूबने लगे तो शोर मचाया. इस पर वहां खड़ी भूरी उनको बचाने के लिए भागी. किसी को तैरना नहीं आता था और भूरी ने यह सोचा कि पानी कम है तो वह उन्हें निकाल लेगी. इसी घटनाक्रम में चारों डूब गए. वहीं बकरियां चरा रही 2 अन्य लड़कियों ने भाग कर गांव में इसकी सूचना राजू और तारा के पिता नानजी को दी.

ग्रामीणों ने ही निकाले शव

बेमला पंचायत के सरपंच भरत मीणा ने बताया- घटना के बाद कुराबड़ पुलिस को सूचना दी थी. उन्होंने उदयपुर में सिविल डिफेंस टीम को सूचना दी. इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने ही पानी में से चारों के शव बाहर निकाल लिए थे. परिवार के सदस्यों ने बच्चों के शवों के पेट से पानी निकालने का प्रयास किया. इसकी सूचना के बाद सिविल डिफेंस की टीम वापस रास्ते में से ही लौट गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: बिहार से लड़की खरीद कर की शादी, झगड़ा हुआ तो बांधकर बाइक से घसीटा

राजस्थान के भरतपुर में भारी बारिश से बड़ा हादसा, पोखर की पाल टूटी, 7 बच्चों की मौत

राजस्थान: लूणी नदी बहा ले गई 3 दोस्तों को, 24 घंटों में करीब 12 लोगों की मौत

राजस्थान सफाई कर्मी के 24797 पदों पर भर्ती रद्द, 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

जबलपुर में पकड़े गए चाइना चाकू के 4 सौदागर, राजस्थान से 250 रुपए खरीदकर लाते यहां पर एक हजार रुपए में बेचते है