छतरपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रचारित किया जा रहा है. इसमें एक लड़की के साथ कई युवक अश्लील डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को यह कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि यह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई का है. इसके बाद व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक तक लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई को लेकर तरह-तरह के कमेंट करने लगे.
वीडियो इतना वायरल हुआ कि बागेश्वर बाबा के भक्तों तक भी पहुंच गया. जिसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयाई निशांत नायक ने जिले के बमीठा थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने बताया कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार को बदनाम करने के लिए यह एक प्रायोजित साजिश है. इसके बाद बमीठा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बीएनएस की धारा 553 (2) के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया.
प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश
बमीठा थाने में निशांत नायक के अलावा बड़ी संख्या में बागेश्वर धाम के कई अन्य अनुयाई भी मौजूद थे. निशांत ने थाना प्रभारी को बताया कि यह एक सोची समझी साजिश है. बागेश्वर धाम को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है. आवेदन के बाद थाना प्रभारी मोहर सिंह ने मामला दर्ज कर लिया.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि निशांत नायक नाम के व्यक्ति के ने आवेदन दिया गया है. अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिस व्यक्ति ने पहली बार इस वीडियो को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का बताते हुए वायरल किया है उसी अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होने के बाद अब छतरपुर पुलिस इस बात का पता लगाने में लग गई है कि पहली बार यह वीडियो किसने वायरल किया. उनकी इस वीडियो को वायरल करने के पीछे की वजह क्या है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पं. धीरेन्द्र शास्त्री की सरकार को बड़ी चेतावनी, कहा- मंदिरों के दान से हज यात्रा कराना बंद करे
कटनी रेलवे स्टेशन पर CGST की छापामारी, दिल्ली से टैक्स चोरी कर मंगाया गया 62 बोरा गुटखा जब्त
दिल्ली शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से के. कविता को जमानत, 5 महीने बाद जेल से बाहर आएंगी
दिल्ली में भीषण हादसा : ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 5 बेघर लोगों को रौंदा, तीन की मौत
रतलाम मंडल में रेलवे ट्रेक बहा, दिल्ली-मुंबई रूट पर बंद हुआ यातायात
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, 5 पार्षद BJP में हुए शामिल