MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का निधन, 100 साल की उम्र

प्रेषित समय :21:34:03 PM / Tue, Sep 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी के सीएम मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का आज निधन हो गया. वे एक सप्ताह से बीमार रहे, जिसके चलते उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज पूनमचंद यादव ने अंतिम सांस ली, वे 100 वर्ष के थे. एक दिन पहले उज्जैन आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल जाना था. रविवार को सीएम भी अपने पिता के पास पहुंचे थे.

पूनमचंद यादव के बारे में समाज के लोग बताते है कि उन्होने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया. उन्होंने बेटे नंदू, नारायण, मोहन यादव व बेटी कलावती, शांति देवी को अच्छी शिक्षा दिलाई. संघर्ष के दिनों में उनके पिता रतलाम से उज्जैन आ गए और सबसे पहले हीरा मिल में नौकरी की. इसके बाद शहर के मालीपुरा में भजिया और फ्रीगंज में दाल-बाफले की दुकान लगाई. 100 वर्ष की उम्र होने के बाद भी वे उपज बेचने स्वयं मंडी जाते थे. पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्टेट हैंगर भोपाल से रवाना हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा कि सिर से पिता का साया उठ जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है. पूज्य पिताजी भले ही भौतिक रूप से साथ नहीं हैं किंतु उनके आशीर्वाद की छांव सदैव आपके साथ है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पूज्य पिताजी पूनमचंद यादव के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. पिता का साया सिर से उठना एक पुत्र पर उसके जीवन का सबसे बड़ा वज्रपात होता है. इस खालीपन को कभी भरा नहीं जा सकता.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मौसम विभाग का अलर्ट: एमपी सहित इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, अगले तीन दिन रहें सतर्क

एमपी: 12 करोड़ कीमत के 1600 एप्पल आईफोन चलते ट्रक से चोरी

एमपी बीएड वाले 341 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी निरस्त..!

एमपी से जार्ज कुरियन राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए

एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए

एमपी हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया