Share Market: सेंसेक्स 202 अंक गिरा, निफ्टी भी 81 अंक फिसला, विप्रो का शेयर 3% से ज्यादा लुढ़का

Share Market: सेंसेक्स 202 अंक गिरा, निफ्टी भी 81 अंक फिसला

प्रेषित समय :16:13:38 PM / Wed, Sep 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण आज यानी 4 सितंबर को शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 202 अंक की गिरावट के साथ 82,352 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर्स में गिरावट और 11 में तेजी रही.

वहीं निफ्टी में भी आज 81 अंक की गिरावट रही. ये 25,198 के स्तर पर बंद हुआ. आज कारोबार के दौरान आईटी और एनर्जी शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही. विप्रो का शेयर 3.06 प्रतिशत और कोल इंडिया का शेयर 2.81 प्रतिशत टूटा है.

जापान के निक्केई इंडेक्स में 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट

एशियाई बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जापान के निक्केई इंडेक्स में 4.24 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.10 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.67 प्रतिशत की गिरावट रही.

3 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 1.51 प्रतिशत गिरकर 40,936 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक 3.26 प्रतिशत गिरा, ये 17,136 के स्तर पर बंद हुआ.
आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एलटी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एक्सिस बैंक और एमएंडएम ने बाजार को नीचे खींचा हैं. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा ने बाजार को ऊपर खींचा.

मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद हुए थे

एक दिन पहले यानी, 3 सितंबर को निफ्टी 1 अंक की तेजी के साथ 25,279 स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, सेंसेक्स में 4 अंक की गिरावट रही. ये 82,555 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में ये गिरावट 10 दिन की तेजी के बाद देखने को मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में तूफानी तेजी: सेंसेक्स में 1,330 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 400 अंक चढ़ा

शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 819 अंक और निफ्टी में भी 250 अंक की बढ़त रही

शेयर मार्केट में हाहाकार : एक झटके में डूबे 17 लाख करोड़, शेयर बाजार में तेज गिरावट

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 885 अंक टूटा, निफ्टी 24750 से नीचे आया

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 99 अंक की तेजी के साथ 81,455 पर बंद, निफ्टी भी 21 अंक चढ़ा