MP: अपने 6 साल के बेटे की हत्या कर स्वयं को मारी गोली, पत्नी पर भी की फायरिंग..!

MP: अपने 6 साल के बेटे की हत्या कर स्वयं को मारी गोली, पत्नी पर भी की फायरिंग..!

प्रेषित समय :16:09:10 PM / Wed, Sep 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी स्थित जयप्रकाश वार्ड में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब मयंक अग्रहरि नामक युवक ने अपने 6 वर्षीय बेटे शुभ की हत्या कर दी. बेटे को गोली लगते देख पत्नी मानवी ने शोर मचाया तो उसपर  भी फायर किया, इसके बाद मयंक ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि बेटा शुभ व मयंक खून से लथपथ मृत हालत में पड़े है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नई बस्ती निवासी मयंक पिता किशोरीलाल अग्रहरि उम्र 35 वर्ष अपनी मां कुसुमरानी, पत्नी मानवी व बेटे मानव 6 वर्ष के साथ रहता है. आज सुबह 11 बजे के लगभग मयंक कमरे में पहुंचा और पिस्टल निकालकर बेटे शुभ को गोली मार दी, गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी मानवी आई तो उसपर भी फायर किए, इसके बाद स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो मयंक व शुभ खून से लथपथ मृत हालत में पड़े है. वहीं मानवी गुमसुम सी एक कोने में बैठी रही, जिससे लोग स्तब्ध रह गए.  घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्हे पूछताछ में पत्नी मानवी ने बताया कि घर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. कभी ऐसा एहसास ही नहीं हुआ कि वह ऐसा करेगा. पति मयंक मुझसे व बेटे शुभ से बहुत प्यार करते थे. यहां तक कि शुभ की जरा सी तबियत भी खराब हो जाती तो वे कटनी के बजाय जबलपुर ले जाकर डॉक्टरों को दिखाते थे. घर में भी कभी कोई विवाद नहीं हुआ है, पति मयंक ने इस तरह का कदम क्यों उठाया है समझ से परे है. पुलिस को यह भी बताया गया कि मयंक स्टाम्प वेंडर के अलावा प्रापर्टी का भी काम करता रहा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर  मामले की जांच शुरु कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मौसम विभाग का अलर्ट: एमपी सहित इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, अगले तीन दिन रहें सतर्क

एमपी: 12 करोड़ कीमत के 1600 एप्पल आईफोन चलते ट्रक से चोरी

एमपी बीएड वाले 341 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी निरस्त..!

एमपी से जार्ज कुरियन राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए

एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए

एमपी हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया