JABALPUR: पार्क में करंट लगने से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने गढ़ा थाना का घेराव कर किया प्रदर्शन

पार्क में करंट लगने से बच्चे की मौत, लोगों ने गढ़ा थाना का घेराव

प्रेषित समय :16:46:14 PM / Sat, Sep 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पिसनहारी की मढिय़ा के पास नगर निगम द्वारा निर्मित पार्क में 12 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई. बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने थाना का घेराव कर प्रदर्शन शुरु कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि बच्चे की मौत का कारण नगर निगम है. नगर निगम की लापरवाही के कारण एक घर का चिराग बुझ गया. बच्चों के परिवार वाले मांग कर रहे थे कि उन कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए जो पार्क की देखरेख करते है.

बताया गया है कि पिसनहारी की मढिय़ा के समीप ही नगर निगम द्वारा एक पार्क का निर्माण कराया है. जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग सुबह-शाम घूमने के लिए आते है. यहां पर एक फव्वारा भी लगाया है. बीती शाम सात बजे के लगभग रोहित केवट उम्र 12 वर्ष अपने दोस्तों के साथ पार्क में ही खेल रहा था, खेलते-खेलते रोहित फव्वारा के पास बैठ गया और पानी की फुहारों को देखता रहा. इस दौरान रोहित ने फव्वारा के पानी में जैसे ही हाथ डाला उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह दूर जाकर गिरा. रोहित को गिरते देख आसपास घूम रहे लोग स्तब्ध रह गए, सभी लोग दौड़कर पहुंचे और रोहित को उठाकर मेडिकल अस्पताल ले गए. जहां पर इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई, रोहित की मौत से परिजन फूट-फूटकर रोए. गढ़ा क्षेत्र में रोहित की मौत के बाद मातम छा गया. आज पोस्टमार्टम के बाद रोहित का शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना से गुस्साए परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने गढ़ा थाना के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. धरना-प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने आक्रोशित लोगों से चर्चा की लेकिन वे किसी की बात को सुनने तैयार ही नहीं थे. उनका कहना है कि जिन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है उनपर कार्यवाही की जाए. यहां तक कि स्थानीय लोगों ने कहा कि अभी चंद दिन पहले ही फव्वारा ठीक कराया गया है लेकिन कर्मचारियों ने उसे चेक नहीं किया कि फाउंटेन में जो बिजली लगाई गई है उससे कहीं करंट तो नहीं फैल रहा है. करीब दो घंटे तक चल धरना व प्रदर्शन के कारण जबलपुर-भोपाल व जबलपुर-नागपुर रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए  थे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. घटना की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने परिजनों से चर्चा करते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए. बच्चे की मौत को लेकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने परिजनों को दो लाख रुपए देने की घोषणा की है. वहीं पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए नगर निगम कमिश्रर को जांच के निर्देश दिए है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-