पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है. लुटेरे नकाब पहनकर राहगीरों को अपना निशाना बनाते है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से लूट की वारदात का खुलासा करते हुए लूटी गई मोटर साइकल, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चाइना चाकू, बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से हाइवे पर हुई लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम टोला दर्शनी निवासी सोनू बर्मन उम्र 24 वर्ष सेलर ढाबा में किचन का काम करता है. तीन दिन पहले सोनू मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमंाक एमपी 20 एम डब्ल्यु 5190 से घर जाने के लिए निकला. जब वह गंजताल मोड़ के आगे हाइवे से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान मोटर साइकल सवार तीन नकाबपोश आए. जिन्होने अपनी बाइक सामने अड़कर रोक लिया. इसके बाद चाकू निकालकर धमकाते हुए एक ने मोबाइल फोन निकाला, दूसरे ने मोटर साइकल छीनी और खुड़ावल की ओर भाग गए. लूट की घटना से घबराए सोनू बर्मन ने ढाबा पहुंचकर संजय बर्मन व धर्मेन्द्र राय को घटना के बाद में बताया फिर थाना पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए शिवम उर्फ तोता राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी गौरईया मोहल्ला थाना सिहोरा एवं हर्ष उर्फ आदित्य रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी रानीताल बस्ती सरकारी स्कूल के पास परसवाड़ा थाना संजीवनी नगर तथा एक विधि विरूद्ध बालक को पकड़ कर पूछताछ की तो तीनों ने लूट की वारदात करना स्वीकार लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई मोटर साइकल, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. लुटेरों को पकडऩे में सिहोरा टीआई विपिन बिहारी सिंह, एसआई पुष्कर मिश्रा, एएसआई रामसिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश दुबे, दशेन्द्र दीक्षित, आरक्षक देवराज, शुभम मिश्रा, रोहित जैन, परमजी यादव, संतकुमार, संजीत मेश्राम, शैलेन्द्र तिवारी एवं क्राईम ब्रांच के एएसआई धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-शिवम उर्फ तोता पिता बंसल राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी गौरईया मोहल्ला सिहोरा
-हर्ष उर्फ आदित्य पिता जगदीश रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी रानीताल बस्ती सरकारी स्कूल के पास परसवाड़ा संजीवनी नगर
-16 वर्षिय विधि विरूद्ध बालक