Stock बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स 1,769 अंक, निफ्टी भी 546 अंक फिसला, वेल्थ 10.7 लाख करोड़ घटी

Stock बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स 1,769 अंक, निफ्टी भी 546 अंक फिसला

प्रेषित समय :15:59:42 PM / Thu, Oct 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 3 अक्टूबर को साल की चौथी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 1,769 अंक की गिरावट के साथ 82,497 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 546 अंक की गिरावट रही, ये 25,250 के स्तर पर बंद हुआ. आज निवेशकों की वेल्थ 10.7 लाख करोड़ घट गई.

आज ऑटो,एनर्जी, फाइनेंस और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही. बीपीएल, श्रीराम फाइनेंस और एलएंडटी के शेयर्स में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. ये निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं जेएसडबलू स्टील का शेयर 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ निफ्टी टॉप गेनर रहा.

गिरावट के ये हैं प्रमुख कारण

- ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका के कारण ग्लोबल मार्केट में निगेटिव सेंटिमेंट है. इसी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है.
- भारतीय शेयर बाजार के मौजूदा वैल्यूएशन बढ़े हुए हैं. खासकर मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट में. बाजार में इस कारण अच्छा-खासा करेक्शन दिख सकता है.
- अमेरिका में मंदी की आशंका बढ़ गई है, जिसके कारण पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में गिरावट रही. इसका असर दुनियाभर के बाजारों में दिख रहा है.

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.97 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.47 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 1.22 प्रतिशत की गिरावट है.
2 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.09 प्रतिशत चढ़कर 42,196 पर और नैस्डैक 0.08 प्रतिशत चढ़कर 17,925 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 भी 0.01 प्रतिशत बढ़कर 5,709 पर बंद हुआ.
एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (डीआईआई) ने 1 अक्टूबर को 5,579 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (एफआईआई) ने 4,60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

मंगलवार को बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले मंगलवार यानी 1 अक्टूबर को सेंसेक्स 33 अंक की गिरावट के साथ 84,266 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 15 अंक की गिरावट रही, ये 25,796 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर बाजार बंद था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-