JABALPUR: गन कैरिज फैक्टरी के फरमान से भड़का आक्रोश, धरना देकर प्रदर्शन, दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना के बदले टैक्स की मांग

JABALPUR: गन कैरिज फैक्टरी के फरमान से भड़का आक्रोश, धरना देकर प्रदर्शन, दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना के बदले टैक्स की मांग

प्रेषित समय :20:13:45 PM / Mon, Oct 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गन कैरिज फैक्टरी (जीसीएफ) प्रबंधन द्वारा अपनी जमीन पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना के एवज में टैक्स की मांग को लेकर आक्रोश भड़क गया है. फैक्टरी के फरमान के खिलाफ लोगों ने जबलपुर-अमरक टंक रोड पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने आक्रोशित लोगों से चर्चा कर शांत कराया.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि घमापुर से लेकर लालमिट्टी, चुंगी चौकी तक दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना 50 से अधिक वर्षो से की जा रही है. इसके पहले फैक्टरी प्रबंधन ने कोई आपत्ति नहीं ली. यह पहली बार है जब फैक्टरी प्रबंधन ने टैक्स वसूली का फरमान जारी कर दिया है. फरमान में जीसीएफ की ओर से कहा गया है कि यदि दुर्गा प्रतिमा की स्थापना करना है और मेला लगाना है तो 50 हजार रुपए की रसीद कटवानी होगी. फैक्ट्री के असिस्टेंट जनरल मैनेजर राहुल चौधरी ने यह आदेश निकाला है. उन्होंने कहा है कि 50 हजार रुपए जमा न करने पर मेला नहीं लगा सकते है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि इसके पहले फैक्टरी की ओर से पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाती रही लेकिन इस बात सनातन विरोध फरमान जारी कर लोगों की भावनाओं के साथ कुठाराघात किया जा रहा है. लालमाटी से लेकर आसपास जितनी भी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है उन सभी से टैक्स मांगा जा रहा है. इसके पहले भागवत कथा कराई गई थी उस वक्त भी लोगों से टैक्स के रुप से रुपयों की मांग की गई थी. अब नवरात्र मेला के नाम पर टैक्स मांगा जा रहा है. लोगों द्वारा धरना व प्रदर्शन किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे, जिन्होने प्रदर्शनकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि वे इस संबंध में फैक्टरी प्रबंधन के अधिकारियों से बात करेगें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-