पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया में हुए ब्लास्ट के ठीक 12 घंटे बाद पाकिस्तान जिंदाबाद नाम से एक्स एकाउंट से एक पोस्ट की गई. इस पोस्ट के बाद स्थानीय पुलिस सहित देश की खुफिया एजेंसिया ओएफके में हुए ब्लास्ट व एक्स पर की गई पोस्ट की कड़ी जोडऩे में जुट गई है. गौरतलब है कि ओएफके में रिफिलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी, वहीं एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी घायल हो गए थे. फैक्टरी बोर्ड की ओर से गठित एक टीम अलग से मामले की जांच में जुटी है.
बताया गया है कि 27 सेकेंड का एक वीडियो एक्स पर अपलोड किया गया है, जिसमें ओएफके गेट के पास ही एक टैंकर खड़ा नजर आ रहा है. इस मैसेज का क्या आशय है इसे लेकर जबलपुर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरु कर दी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नाम का यह एक्स हैंडल भारत या फिर बाहर से संचालित हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि 27 सेकेंड का यह वीडियो किसी कार के पीछे से बैठकर बनाया गया है. ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया को लेकर अंग्रेजी में लिखा गया है कि यात्रा के सुखद होने और आतिथ्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. अंत में लव पाक आर्मी भी पोस्ट किया गया है.
पाकिस्तानी झंडा लगे एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए मैसेज की जबलपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 27 सेकेंड के वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई दे रहा है. ये गाना पाकिस्तानी है. जिसे पाकिस्तान के सिंगर साहिर अली बग्गा ने गाया है. ये गाना पाकिस्तानी आर्मी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक्स पर पाकिस्तान जिंदाबाद नाम के हैंडल से जो पोस्ट किया गया है. उसमें ओएफके के मुख्य मार्ग गेट नंबर-1 का वीडियो भी है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मैसेज में क्या कहा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ब्लास्ट को लेकर रक्षा मंत्रालय व खुफियां एजेसिंयों ने अपनी जांच शुरु कर दी है. अभी तक ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है जिससे इस घटना को किसी साजिश से जोड़ा जाए.
घटनाक्रम पर एक नजर-
22 अक्टूबर को जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) के फिलिंग सेक्शन-6 की बिल्डिंग-200 में ब्लास्ट हुआ. हादसे में दो कर्मचारी एलेक्जेंडर टोप्पो व रणधीर राजभर की मौत हुई. एक दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हो गए थे. जिस बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ वह भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. एलेक्जेंडर टोप्पो का शव सेक्शन के आसपास 9 हिस्सों में मिला. गंभीर रूप से घायल श्यामलाल ठाकुर व चंदन कुमार की हालत अब ठीक है. निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-