Jharkhand: जीत के बाद कांग्रेस ने रखी यह यह बड़ी मांग, हेमंत सोरेन क्या पूरी करेंगे डिमांड

Jharkhand: जीत के बाद कांग्रेस ने रखी यह यह बड़ी मांग, हेमंत सोरेन क्या पूरी करेंगे डिमांड

प्रेषित समय :17:00:25 PM / Sun, Nov 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के बाद हेमंत सरकार ने एक बार फिर से सत्ता में वापसी कर ली है. राज्य की 81 सीटों में से 56 सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में गईं. इन नतीजों में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 34 सीटों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.

वहीं 16 सीटों से साथ इंडिया गठबंधन में कांग्रेस दूसरे पायदान पर रही. हेमंत सोरेन जल्द ही झारखंड में अपनी अगली पारी की शुरुआत करने वाले हैं. हालांकि खबरों की मानें तो कांग्रेस पार्टी ने सोरेन के सामने एक बड़ी मांग रख दी है.

कांग्रेस की यह है मांग

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस की सीटें जेएमएम से आधी हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने हेमंत कैबिनेट में कुछ सीटों की मांग की है. कांग्रेस पार्टी 4:1 के आधार पर मंत्रिमंडल का बंटवारा चाहती है. हालांकि हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह

खबरों की मानें तो आज यानी रविवार को हेमंत सोरेन राज्यपाल के मुलाकात करते हुए सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. हेमंत सोरेन 26 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित किया जाएगा. हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि मंगलवार को हेमंत सोरेन अपने पूरे कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे.

राहुल-ममता करेंगे शिरकत

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शिरकत कर सकती हैं. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में अरेस्ट किया था. इस दौरान हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. लंबे समय की गिरफ्तारी के बाद हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत को मंजूरी दे दी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-