पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पराली जलाने को लेकर किसानों पर मामला दर्ज होने से किसान आक्रोशित हो गए है. जिन्होने आज भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में कलेक्टर आफिस के सामने पहुंचकर प्रदर्शन व नारेबाजी की. यहां पर उन्होने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
बताया गया है कि कलेक्टर आफिस के सामने धरना देकर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्राली में पराली भर लाए थे. जिसे अपने सामने रखकर किसानों द्वारा नारेबाजी व प्रदर्शन किया जा रहा था. भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी पुखराज सिंह चंदेल व राघवेंद्र कुमार ने बताया कि पराली जलाने से जितना प्रदूषण नहीं होता है उतना औद्योगिक इकाइयों से हो रहा हैं लेकिन सारा दोष किसानों को ही दिया जा रहा है. पदाधिकारियों ने कहा कि मामले में उचित कदम नहीं उठाए गए तो देश व्यापी आंदोलन किया जाएगे. वहीं दूसरी ओर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किसानों से चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई, जिसमें अधिकारियों व किसानों के बीच पराली जलाने से संबंधित एवं किसानों की अन्य समस्याओं पर चर्चा भी की गई.