JABALPUR: धनवतंरी नगर पुलिस चौकी से भागा संदेही पकड़ा गया, लापरवाही करने वाले एएसआई सहित 4 पुलिस कर्मी लाइन अटैच

JABALPUR: धनवतंरी नगर पुलिस चौकी से भागा संदेही पकड़ा गया

प्रेषित समय :15:07:29 PM / Wed, Nov 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित संजीवनी नगर थाना की धनवतंरी नगर चौकी में हिरासत से भागे संदेही गणेश अजय काछी को पुुलिस देर रात पड़रिया कुण्डम से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले एएसआई सहित चार पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है.

बताया गया है कि क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने संदेही गणेश उर्फ अजय काछी निवासी लाठगांव गोटेगांव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. रविवार को शाम गणेश हथकड़ी निकालकर भाग निकला. गणेश के चौकी से भागने पर हड़कम्प मच गया, पुलिस कर्मियों ने तलाश की लेकिन कही पता नही चल सका. इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर  बनाई गई टीमों ने चारों ओर तलाश शुरु कर दी. इस दौरान खबर मिली कि गणेश पुलिस को चकमा देकर दौड़ते हुए अंधमूक बायपास पहुंचा.

वहां से अपने दोस्त के बेटे की मोटर साइकल लेकर कुण्डम के ग्राम पडरिया पहुंच गया. यहां पर रात को एक छात्रावास के कमरे में सो रहा था, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई और घेराबंदी कर गणेश को पकड़ लिया. पुलिस को पता चला कि वह कुण्डम से भी डिंडौरी की ओर भागने की फिराक में रहा. पुलिस अधिकारियों का का कहना है कि आरोपी गणेश ने अपने साथियों के साथ धनवतंरी नगर में धर्मेन्दसिंह वैश्य के घर में चोरी की वारदात करना स्वीकार की थी.  

आरोपियों ने धर्मेन्द्र सिंह के घर से एक लाख रुपए नगद व तीन लाख रुपए के जेवर चोरी किए थे. पुलिस की टीमों ने आरोपी गणेश को गिरफ्तार तो कर लिया. वहीं अधिकारियों ने मामले में लापरवाही करने वाले एएसआई रंजीत ठाकुर, हवलदार उमेश रजक, विनीत शुक्ला व जितेन्द्र यादव को लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस अब आरोपी गणेश के साथियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-