JABALPUR: 30 नवम्बर तक डेढ़ लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य, अब तक बने 15000..!

30 नवम्बर तक डेढ़ लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

प्रेषित समय :14:54:01 PM / Thu, Nov 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने काम कछुआ की गति से चल रहा है. शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में 30 नवम्बर तक डेढ़ लाख कार्ड बनाने का टारगेट दिया गया है, लेकिन अब तक सिर्फ 1 5 हजार आयुष्मान कार्ड ही बन पाए हैं.

बताया गया है कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट दिया गया, इसके लिए फील्ड से लेकर संजीवनी क्लीनिक में 600 से ज्यादा वर्कर तैनात किए गए हैं.

लेकिन अभी तक 15000 बुजुर्गों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके हैं. इस काम के लिए नवंबर माह तक का ही समय दिया गया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना शुरू की थी जिसमें बुजुर्गों को 5 लाख का इलाज मुफ्त मिलेगा.

इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट न होने से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है. फील्ड पर तैनात कर्मचारियों को कार्ड बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  

आयुष्मान कार्ड के लिए संबंधित हितग्राही के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है लेकिन कई वृद्ध ऐसे हैं जिनके मोबाइल नंबर या तो बंद हो चुके हैं और या तो उन्होंने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है. ऐसे बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह अपने मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट कर लें जिससे आयुष्मान कार्ड बनाने में आसानी हो सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-