साउथ अफ्रीका के तीन पूर्व खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

साउथ अफ्रीका के तीन पूर्व खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार

प्रेषित समय :13:41:38 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जोहान्सबर्ग. दुनिया के पूर्व नंबर एक गेंदबाज लोनवाबो सोतसोबे समेत साउथ अफ्रीका के तीन खिलाडिय़ों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन तीनों पर ही मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है. तीनों को साल 2015-16 में खेले गए रैम स्लैम टी-20 मैच को फिक्स करने का दोषी पाया गया है. सोतासोबे के अलावा थामी सोलेकिले और इथी मभागलती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों पर भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोप हैं. तीनों पर मैचों के दौरान हेरफेर और घूस लेने-देने जैसे आरोप भी लगे हैं.

फिक्सिंग में फंसे साउथ अफ्रीका के पूर्व तीन खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के पूर्व तीन खिलाडिय़ों को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इन तीनों पर रैम स्लैम चैलेंज टूर्नामेंट के दौरान हेराफरी और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं. भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम के अधिनियम 2004 की धारा 15 के तहत इन तीनों को पांच मामलों में दोषी पाया गया है. साउथ अफ्रीका के यह तीन प्लेयर उन सात खिलाडिय़ों में शुमार हैं, जिन्हें क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्स करने के प्रयासों के चलते साल 2016-17 में बैन कर दिया था.

जेल की हवा खा चुके हैं गुलाम बोदी

टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग के आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद गुलाम बोदी पहले ही इस केस में जेल की हवा खा चुके हैं. वहीं, जीन सिम्स और पुमी मात्शिकवे पर भी आरोप साबित होने के बाद उन्हें सजा सुना दी गई थी. सोतसोबे, सोलेकिले और मभालती के खिलाफ जारी मामलों को अगले साल फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. फिक्सिंग में शामिल रहे सातवें खिलाड़ी अलवीरो पीटरसन पर क्या कार्रवाई की गई है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इन सभी 7 प्लेयर्स पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दो से 12 साल के बीच का बैन भी लगाया था. हालांकि, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया था कि यह सभी आरोपी मैच फिक्स करने के अपने इरादे में सफल नहीं हो सके थे. इनकी साजिश का समय रहते हुए ही पर्दाफाश हो गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-