JABALPUR: परिजनों के घर से निकलते ही घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवर, नगदी रुपयों पर हाथ साफ किया

परिजनों के घर से निकलते ही घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवर

प्रेषित समय :16:30:42 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भूकम्प कालोनी संजीवनी नगर में रहने वाले आशीष सिंह बुंदेला के घर में उस वक्त चोरी की वारदात की गई, जब पूरा परिवार झांसी गया था. पड़ोसी द्वारा सूचना दिए जाने पर बुंदेला परिवार के सदस्य घर आए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के आशीषसिंह बुंदेला निवासी भूकम्प कालोनी 26 नवम्बर को शाम 6 बजे परिवार सहित नानी का इलाज कराने के लिए झांसी चले गए. इस दौरान सूने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी से सोने के हार, अंगूठियां, झुमकी, चैन, चांदी की पायलें, दो जोड़ी बिछिया, करधन, दो वाहनों की आरसी, पेनकार्ड, एटीएम व चैक बुक चोरी कर ले गए. दो दिन बाद पड़ोस में रहने आदित्य श्रीवास्तव ने देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है, सीसीटीवी लगे है जिसके डीवीआर के तार टूटे पड़े है. इस बात की खबर आशीषसिंह को दी गई. खबर मिलते ही आशीष सिंह परिवार सहित घर आए तो देखा कि घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है. चोरी की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच के बाद चोरों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-