मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 11 दिसंबर को फ्लैट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 16 अंक की तेजी के साथ 81,526 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही, ये 24,641 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 में तेजी और 23 में गिरावट रही. वहीं एक शेयर फ्लैट बंद हुआ. आज फाइनेंस, ऑटो और स्नरूष्टत्र शेयर्स में बढ़त देखने को मिली है. वहीं बैंकिंग और एनर्जी शेयर आज गिरे हैं.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.012 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 1.02 प्रतिशत की तेजी है. चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स आज 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 10 दिसंबर को 1,285.96 करोड़ के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने भी ने 605.79 करोड़ के शेयर खरीदे. 10 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.35 प्रतिशत गिरकर 44,247 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.30 प्रतिशत गिरकर 6,034 पर और नैस्डैक 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,687 पर बंद हुआ.
कल भी बाजार में फ्लैट कारोबार था
इससे पहले कल यानी 10 दिसंबर को भी शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार था. सेंसेक्स 1 अंक की तेजी के साथ 81,510 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में 8 अंक की गिरावट रही, ये 24,610 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, NSE स्मॉलकैप 189 अंक की तेजी के साथ 57,503 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में गिरावट और 23 में तेजी थी. NSEसेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.43 % की तेजी के साथ बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-