आज का दिनः सोमवार, 6 जनवरी 2025, धरती का धनधान्य प्रदान करता है शाकम्भरी उत्सव!

आज का दिनः सोमवार, 6 जनवरी 2025, धरती का धनधान्य प्रदान करता है शाकम्भरी उत्सव!

प्रेषित समय :19:43:02 PM / Sun, Jan 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* शाकम्भरी उत्सवारम्भ - 7 जनवरी 2025, मंगलवार
* शाकम्भरी जयन्ती - 13 जनवरी 2025, सोमवार,
* अष्टमी तिथि प्रारम्भ - 6 जनवरी 2025 को 18:23 बजे
* अष्टमी तिथि समाप्त - 7 जनवरी 2025 को 16:26 बजे

* धर्मग्रंथों के अनुसार पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शाकम्भरी उत्सव प्रारंभ होता है, जो पौष मास की पूर्णिमा तक मनाया जाता है. 
* पूर्णिमा तिथि पर देवी शाकंभरी की जयंती है. 
*  देवी शाकम्भरी धरती का धन... धान, वनस्पति, जल, हरियाली आदि प्रदान करती हैं इसलिए अकाल और अनावृष्टि से बचने के लिए श्रद्धालु देवी की नियमित आराधना करते हैं.
* वनस्पतिक औषधियों का उपयोग करनेवाले देवी की साधना करते हैं.
* धर्मग्रंथों में देवी शाकम्भरी को आदिशक्ति दुर्गा का अवतार बताया गया है. 
ऐसा है स्वरूप... 
शाकंभरी नीलवर्णानीलोत्पलविलोचना. 
मुष्टिंशिलीमुखापूर्णकमलंकमलालया..

भावार्थ... देवी शाकम्ंभरी का स्वरूप नीला है, नील कमल के सदृश ही उनके नेत्र हैं. ये पद्मासना हैं यानी... कमल पुष्प पर विराजती हैं. इनकी एक मुट्ठी में कमल फूल है और दूसरी मुट्ठी में बाण हैं.
* धर्मग्रंथों के अनुसार भूलोक पर दुर्गम दैत्य के कुप्रभाव से अन्न-जल का घोर अभाव हो गया था.
* दैत्य ने देवताओं के चारों वेद भी चुरा लिए थे. 
* देवी शाकम्भरी ने दुर्गम दैत्य का वध करके धरती को सुख-समृद्धि प्रदान की और वृक्ष, फलों, औषधियों, शाक आदि से धरती का पालन-पोषण किया, इसी कारण शाकम्भरी स्वरूप प्रसिद्ध हुईं.
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 6  जनवरी 2025
शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081, अमान्त महीना पौष, पूर्णिमान्त महीना पौष, वार सोमवार, पक्ष शुक्ल, तिथि सप्तमी - 18:23 तक, नक्षत्र उत्तर भाद्रपद - 19:06 तक, योग परिघ - 02:05, (7 जनवरी 2025) तक, करण गर - 07:20 तक, द्वितीय करण वणिज - 18:23 तक, क्षय करण विष्टि - 05:25, (7 जनवरी 2025) तक, सूर्य राशि धनु, चन्द्र राशि मीन, राहुकाल 08:36 से 09:57, अभिजित मुहूर्त 12:17 से 13:00
सोमवार चौघड़िया- 6 जनवरी 2025
दिन का चौघड़िया

अमृत - 07:16 से 08:36
काल - 08:36 से 09:57
शुभ - 09:57 से 11:18
रोग - 11:18 से 12:38
उद्वेग - 12:38 से 13:59
चर - 13:59 से 15:20
लाभ - 15:20 से 16:40
अमृत - 16:40 से 18:01
रात्रि का चौघड़िया
चर - 18:01 से 19:40
रोग - 19:40 से 21:20
काल - 21:20 से 22:59
लाभ - 22:59 से 00:38
उद्वेग - 00:38 से 02:18
शुभ - 02:18 से 03:57
अमृत - 03:57 से 05:36
चर - 05:36 से 07:16
 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज का दिन आपके लिए अनुकूल है. खुद को खुश रखने की कोशिश करेंगे. आज आप किसी खास इंसान से पर्सनल बातें शेयर कर सकते हैं. विवाह प्रस्ताव मिल सकता है. करियर के मामलों को लेकर अच्छी स्थिति बन सकती है.

वृष राशि:- आज आपको शारीरिक तथा मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव होगा. दिन सावधानीपूर्वक बिताएं. आत्मजनों एवं परिवारजनों से विवाद हो सकता है. फिजूलखर्ची से बचें. कोई नया कार्य प्रारंभ न करें. खान-पान में विशेष ख्याल रखें. स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है, इसलिए संभव हो तो प्रवास टाल दें. योग-ध्यान करके मानसिक रूप से शांत रहें.

मिथुन राशि:- आज के दिन मनोरंजन तथा आनंद-प्रमोद में व्यस्त रहेंगे,. अविवाहितों को योग्य जीवनसाथी मिलने का योग बन रहा है. धन प्राप्ति के लिए दिन शुभ है. मित्रों तथा परिवार के साथ खुशनुमा वातावरण रहेगा. समाज में सम्मान और यश भी बढ़ेगा और दांपत्य जीवन सुखमय होगा.

कर्क राशि:- आज आपके मन उदास व चिंता से घिरा रहेगा. कामकाज के भार से आप मौसम संबधी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. आपको कम समय में अधिक काम पूरा करना पड़ सकता है. अचानक से बदली हुई स्थिति से आप व्याकुल हो सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतें.

सिंह राशि:- आज सावधान रहे . वाणी पर संयम बरतें और वाद-विवाद से दूर रहें. माता से विवाद हो सकता है. आपके मन पर वैचारिक रूप से नकारात्मकता आ सकती है. संपत्ति संबंधी दस्तावेजों पर सावधानीपूर्वक हस्ताक्षर करें.

कन्या राशि:- आज आपको मानसिक प्रसन्नता रहेगी और मन शांत रहेगा. कार्य में भी सफलता प्राप्त होगी. परिवारजनों और स्नेहीजनों के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी. उनका सहयोग मिलेगा. आध्यात्मिक विषय की बातों में सिद्धि मिल सकती है.

तुला राशि:- आज के दिन कोई भी काम करें सावधानी से करें नहीं तो नुकसान हो सकता है. आपको आज कामों में रूकावट आ सकती है. आज अपने मन को शांत रखें, दोपहर बाद कुछ सकारात्मक होगा. आज के दिन को सफल बनाने के लिए किसी कन्या के चरण छूं कर दिन की शुरुआत करें.

वृश्चिक राशि:- आज अगर आप इस वक्त पैसों से जुड़ी कोई योजना बना रहे हैं या किसी योजना में शामिल हैं तो सावधानी से कदम बढ़ाएं. अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा. व्यक्तिगत संबंधों में सुधार हो सकता है. यात्रा भी हो सकती है. आज आप मीठा बोलकर अपने काम पूरे करवा सकते हैं. पैसा उधार देने या लेने का मामला हो, तो सारी बातें लिखित रूप में रखने में भलाई है.

धनु राशि:- आज  उलझे हुए पारिवारिक वातावरण के कारण आप परेशानी अनुभव होगा. रोजगार प्राप्ति संभव है. बौद्धिक कार्य सफल होंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. यात्रा सुखदायक होगी. नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. निरर्थक धन खर्च हो सकता है. महत्त्वपूर्ण निर्णय लेना हितकर नहीं है, इसलिए इसे टाल दें.

मकर राशि:- आज धार्मिक कार्य और पूजा पाठ का योग बन रहा है. निवेशादि लाभ देंगे. रोजगार प्राप्ति होगी. बौद्धिक कार्य सफल होंगे. जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूलता रहेगी. आपका गृहस्थजीवन आनंदमय रहेगा. आपका हर काम सरलता से पूरे होंगे. मित्रों, संबंधियों की तरफ से भेंट मिलने के योग हैं.

कुम्भ राशि:- आज का दिन लाभप्रद है. जवाबदारी और होड़ में जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है. दोस्तों और भाइयों से सहयोग कुछ कम ही मिल पाएगा. सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और मान- सम्मान में वृद्धि होगी. मध्याह्न के बाद घर का वातावरण तनावपूर्ण रह सकता है. शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

मीन राशि:- आज का दिन सब प्रकार से आपके लिए लाभदायी है. आप कोई परोपकार का कार्य करेंगे. व्यापार में उचित आयोजन के द्वारा व्यापार-वृद्धि होगी. जोखिम-जमानत के कार्य न करें. मूल्यवान वस्तु गुम हो सकती है. व्यापार मंदा चलेगा. विवाद से बचें. पुराने संबंधों में यश की वृद्धि संभव है. आय में वृद्धि होगी.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-