*मकर संक्रांति 2025 Upay : मकर संक्रांति का पर्व हिन्दू धर्म में बहुत खास माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव के विशेष पूजा-अर्चना का विधान है. हिन्दू कैलेंडर तथा पंचांग के अनुसार, इस बार 14 जनवरी 2025, मंगलवार के दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. मान्यतानुसार मकर संक्रांति के दिन लाल वस्त्र धारण करना चाहिए. इस दिन ऐश्वर्य, सुख-सौभाग्य तथा समृद्धि और अपार धन की प्राप्ति के लिए खास उपाय किए जाते हैं.
*यदि आप भी चाहते हैं कि सालभर आपकी भी तिजोरी धन से भरी रहे, तो मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इन 3 खास उपायों को करना ना भूलें. आइए जानते हैं यहां सरलतम उपाय...
1. धार्मिक मान्यतानुसार मकर संक्रांति के दिन ही सूर्यदेव अपने पुत्र शनि से नाराजगी त्याग कर उनके घर गए थे, इसी कारण संक्रांति पर पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य में 1000 गुना वृद्धि हो जाती है. तथा इस दिन शनिदेव की आराधना करने से शनि दोष दूर होकर धन संबंधित सभी तरह की समस्या का समाधान होता है.
2. मकर संक्रांति का समय दान-पुण्य का सर्वश्रेष्ठ समय कहा गया है. मकर संक्रांति के दिन एक शुद्ध घी और दूसरा तिल के तेल का दीया जलाएं. फिर तिल वाले दीये को बाईं तरफ और घी वाले दीपक को दाईं ओर रखें. फिर 14 कौड़ियां लेकर उसे केसरयुक्त दूध से स्नान कराएं और गंगा जल से धोकर शुद्ध कर लें.
* अब मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने बैठकर कौड़ियों को हाथ में लेकर *•'ॐ संक्रात्याय नमः'* मंत्र का *•14 बार जाप* करें. फिर शाम के समय पुन: इसी तरह 2 दीये प्रज्वलित करके तिल के दीपक को घर के मुख्य द्वार पर रख दें और घी के दीये को तुलसी के पास रख दें. माना जाता है कि इस उपाय से वर्षभर घर में सुख-समृद्धि और धन की बरकत बनी रहती है.
3. संक्रांति के दिन तांबे के लोटे के शुद्ध जल भर कर उसमें कुमकुम, अक्षत, काले तिल और लाल पुष्प डालकर और मंत्र- *•‘ॐ घृणि सूर्याय नम:'* का उच्चारण करते हुए सूर्यदेव को जल अर्पित करें तथा कम से कम 501 बार सूर्य मंत्र का जाप करें. तत्पश्चात काले तिलयुक्त जल से पितरों को जल अर्घ्य दें. संक्रांति के दिन इस उपाय करने से पूर्वज वर्षभर खुश रहते हैं तथा समृद्धि का आशीष देते हैं. साथ ही इस दिन गुड़, घी, तिल और खिचड़ी का दान करना बहुत ही शुभ माना गया है. इन 3 उपायों से जहां घर में सुख-समृद्धि आएगी तथा सालभर घर में धन की बरकत बनी रहेगी.