2025 में ऐसी है बुध ग्रह की वक्री चाल

2025 में ऐसी है बुध ग्रह की वक्री चाल

प्रेषित समय :18:45:55 PM / Sat, Jan 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, वित्त, मार्केटिंग, समस्त प्रकार के संचार और व्यापार का कारक माना जाता है,समस्त्र बाजारों की तेजी मंदी भी बुध ग्रह से देखी जाती है, जब भी बुध महाराज अस्त उदय वक्री और मार्गी होते है, तब व्यापार में भारी उठापटक होती है, आइए देखते है,2025 में बुध ग्रह की वक्री चाल 

*बुध के वक्री होने का दिन और समय*
मार्च 15, 2025, शनिवार को 12:15 पी एम बजे
*बुध के मार्गी होने का दिन और समय*
अप्रैल 7, 2025, सोमवार को 04:36 पी एम बजे
कुल वक्री दिन = 24
*बुध के वक्री होने का दिन और समय*
जुलाई 18, 2025, शुक्रवार को 10:13 ए एम बजे
*बुध के मार्गी होने का दिन और समय*
अगस्त 11, 2025, सोमवार को 12:59 पी एम बजे
कुल वक्री दिन = 25
*बुध के वक्री होने का दिन और समय*
नवम्बर 10, 2025, सोमवार को 12:31 ए एम बजे
*बुध के मार्गी होने का दिन और समय*
नवम्बर 29, 2025, शनिवार को 11:07 पी एम बजे
कुल वक्री दिन =20
2025 में 69 दिन बुध ग्रह वक्री हुए.
*पंडित चन्द्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामाख्या साधक,जन्मे कुंडली विशेषज्ञ, वास्तु शास्त्री

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-