मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान करना चाहिए जानिए

मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान करना चाहिए जानिए

प्रेषित समय :19:10:00 PM / Sun, Jan 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

*मान्यता है कि मकर संक्रांति पर कुछ चीजों का दान करने से जीवन में शुभता व बरकत आती है. जानें मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान करना चाहिए.*
1. खिचड़ी का दान:-* मकर संक्रांति को कुछ जगहों पर खिचड़ी का पर्व भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन काली उड़द का दान करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. धन-धान्य बढ़ता है.
2. गुड़ का दान:-* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, खिचड़ी के पर्व पर गुड़ का दान अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि मकर संक्रांति पर गुड़ का दान करने से जन्मकुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. आत्मविश्वास के साथ भाग्य में वृद्धि होती है.
3. काले तिल का दान:-* मकर संक्रांति पर काले तिल का दान अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन जल में काले तिल डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य देने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ ही शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं.
4. गर्म वस्त्रों का दान:-* मकर संक्रांति पर गर्म वस्त्रों व कंबल का दान अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन गरीब या जरूरतमंद को वस्त्र दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
5. घी का दान:-* मकर संक्रांति पर घी का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति पर घी का दान करने से आर्थिक उन्नति व खुशहाली आती है.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-