पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर में मकर संक्राति पर एक युवक की मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई. वहीं उसके एक रिश्तेदार की आंख के पास गंभीर चोट आई है. हादसे को लेकर परिजनों का आरोप था कि युवक की मौत चाइनीज मांझा से गला कटने के कारण हुई है. वहीं पुलिस का कहना था कि मांझा नहीं सादी डोर रही.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुदामा नगर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रह रहा हिमांशु सोलंकी भेरुलाल पाटीदार कालेज में फस्र्ट ईयर में अध्ययनरत है. हिमांशु अपने रिश्तेदार विनोद के साथ एलपीजी सिलेंडर लाने के लिए निकला. जब वे चंदन नगर स्थित फूटी कोठी ब्रिज से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान हिमांशु का मांझा से गला कट गया, वहीं रिश्तेदार विनोद की आंख के पास चोट आई. दोनों अनियंत्रित होकर ब्रिज पर गिर गए. लोगों ने देखा तो दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हिमांशु की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं विनोद का इलाज किया गया.
खबर मिलते ही हिमांशु के परिजन पहुंच गए, जिन्होने देखा तो फूट-फूटकर रोए. इस दौरान रिश्तेदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस डोर से हिमांशु का गला कटा है वह चाइनीज मांझा थ, जिसकी लम्बाई 500 मीटर रही, जिसका फ ोटो व वीडिया बनाकर पुलिस अधिकारियों को सौंपा था. वहीं पुलिस का कहना था कि हिमांशु की मौत चाइना मांझा नहीं बल्कि सामान्य डोर से हुई है. पुलिस की कार्यवाही को लेकर गुस्साए परिजनों ने द्वारिकापुरी थाना के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों क ा कहना था कि जिस डोर से हिमांशु का गला कटा है वह चायनीज डोर थी. जब तक रिपोर्ट में चायनीज डोर से मौत होने की बात नहीं लिखी जाती, हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने प्रदर्शनकारियों को जांच का उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.
जबलपुर में भी पकड़ा गया चाइनीज मांझा-
जबलपुर में गोहलपुर पुलिस ने अहमद नगर मेंं एजाज अहमद मंसूरी पतंग वाले घर पर दबिश देकर तीन चकरी चाइनीज मांझा व 20 पन्नी लच्छी चाइनीज मांझा बरामद किया है. एजाज अहमद लम्बे समय से अपने घर ही चाइनीज मांझा बेचने का कारोबार कर रहा था. पुलिस ने जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लघंन करने पर एजाज अहमद मंसूरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-