JABALPUR: हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में 5000 सुहागले-गोद भराई सम्पन्न, महिलाओं ने हाथ उठा कर लिया नशा मुक्ति का संकल्प

JABALPUR: हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में 5000 सुहागले-गोद भराई सम्पन्न

प्रेषित समय :14:42:58 PM / Sun, Feb 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में नि:शुल्क माघ मास कल्पवास आज से 10 वर्ष से पहले चालू हुआ. आज कल्पवास के 21 वे दिन 5000 माता बहनों की सुहागले एवं गोद भराई की रस्म किन्नर समाज के द्वारा की गई. सभी ने एक स्वर में नशा मुक्ति का संकल्प लिया साथ ही नर्मदा को स्वच्छ रखेंगे दोनों हाथ उठाकर जय कारे लगाए. 

आश्रम द्वारा सभी माता को मातृशक्तियों को सुहागले चुडिय़ा , बिंदी, गुड़, चना, पान, बूंदी आदि सामान दिया गया. नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया.  ज्ञानेश्वरी दीदी मैत्रि दीदी,  विद्या भारती संगठन मंत्री महाकोष प्रांत अमित दवेकिन्नर, मंगलामुखी समाज की हीरा दीदी, कैट शर्मा, बबली तिवारी, काजल दीदी, खिलौना दीदी, राधिका दीदी, पूजा दीदी मोना दीदी, कामिनी दीदी गोद भराई की रस्में की. इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ शिव शंकर पटेल, पं मनमोहन दुबे, पप्पू चौबे, श्याम मनोहर पटेल,  विनोद दीवान,  मनोज गुलाब बनी, सुरेश विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, मोहित तिवारी आदि उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-