JABALPUR: फिल्मी स्टाइल में भाग रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

JABALPUR: फिल्मी स्टाइल में भाग रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

प्रेषित समय :15:55:56 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बिलहरी रोड पर देर रात फिल्मी स्टाइल में भाग रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार के साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार चालक घायल हो गया. मौके पर पहुंची गोराबाजार थाना पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर से कार चालक बरेला की ओर रवाना हुआ.  फिल्मी स्टाइल में 120 की स्पीड में कार चला रहा युवक बिलहरी के पास अपना संतुलन खो बैठा और कार घिसटते हुए एक पेड़ से टकरा गई. जिससे कार के एक साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं कार चालक के शरीर पर गंभीर चोटें आई. कार के पेड़ से टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गए, वहीं खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने सीसीटीवी के फुटेज निकाले. पुलिस ने कार को जब्त करते हुए चालक की तलाश शुरु कर दी है. कहा जा रहा है कि दुर्घटना में कार चालक के शरीर पर भी गंभीर चोटें आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-