MP: लाठी से पीट-पीट कर भाई की नृशंस हत्या, आए दिन घर में होता रहा झगड़ा, आरोपी गिरफ्तार

लाठी से पीट-पीट कर भाई की नृशंस हत्या, आए दिन घर में होता रहा झगड़ा

प्रेषित समय :20:03:26 PM / Wed, Feb 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित गैसाबाद में आपसी विवाद पर टिंकू नामक युवक ने अपने बड़े भाई ओमकार आदिवासी की लाठी मार-मार कर हत्या कर दी. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी छोटे भाई टिंकू को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गैसाबाद में रहने वाले ओमकार आदिवासी का अपने छोटे भाई टिंकू से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहा. विवाद के चलते टिंकू हर वक्त बड़े भाई ओमकार से बदला लेने की फिराक में रहता था. बीते दिन दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद बढऩे पर टिंकू ने लाठी निकालकर ओमकार पर हमला कर दिया. हमले में ओमकार के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई. गांव के चंडी माता मंदिर के पास ओमकार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. खबर मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु की. इस दौरान पता चला कि ओमकार को उसके भाई टिंकू के साथ देखा गया है. पुलिस ने  सरगर्मी से तलाश करते हुए टिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-