MP: वन डिपो परिसर में वृद्ध की आंख फोड़कर हत्या, जबलपुर नाका क्षेत्र में वारदात से सनसनी

MP: वन डिपो परिसर में वृद्ध की आंख फोड़कर हत्या

प्रेषित समय :16:16:23 PM / Sat, Feb 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के दमोह में जबलपुर नाका क्षेत्र स्थित वन परिसर में वृद्ध जगदीश विश्वकर्मा की आंख फोड़कर हत्या कर दी गई. आज वन डिपो परिसर में वृद्ध जगदीश विश्वकर्मा की लाश मिलने की खबर से सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही वन कर्मियों सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस को मौके से एक चाकू भी मिला है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिविल वार्ड नम्बर दो कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले जगदीश विश्वकर्मा बीते दिन 11 बजे के लगभग घर से निकले इस दौरान अज्ञात तत्वों ने जगदीश विश्वकर्मा पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को वन डिपो परिसर में फेंक दी. इधर देर रात तक वृद्ध घर नही लौटे. जिससे परिजनों को चिंता हुई उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला. आज सुबह कुछ लोगों ने डिपो परिसार में वृद्ध की लाश देखी तो स्तब्ध रह गए.

देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. परिजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, देखा तो वृद्ध जगदीश की आंख में गंभीर चोटें रही. मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान चाकू मिला है. पुलिस को पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि  जगदीश विश्वकर्मा के पास कोई काम नहीं था, अधिकतर समय घर में ही रहते थे,  घर के सारे काम वे ही निपटाते थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे किसी पर संदेह किया जा सके. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि मृतक के चेहरे व आंखो में गंभीर चोटें है. मृतक के परिवार में पत्नी, बेटा, बहू व चार बेटियां है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-