जबलपुर में फिर एक युवक की हत्या, बारात में किसी बात को लेकर उपजे विवाद पर दो बदमाशों ने मारा चाकू

जबलपुर में फिर एक युवक की हत्या, बारात में किसी बात को लेकर उपजे विवाद पर दो बदमाशों ने मारा चाकू

प्रेषित समय :15:07:30 PM / Wed, Feb 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में 24 घंटे के अंतराल में फिर एक एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. अभिषेक रजक नामक युवक शक्ति नगर गढ़ा एक बारात में आया था. यहां पर लड़की पक्ष के दो युवकों ने किसी बात पर विवाद हो गया, जिसपर दोनों युवकों ने चाकू मारकर अभिषेक रजक को मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले सदर क्षेत्र में एक युवक की शराब की बोतल फूटने पर हत्या कर दी गई थी.

  पुलिस अधिकारियों के अनुसार गायत्री नगर अधारताल  से रजक समाज की बारात शक्ति नगर गढ़ा आई थी. बारात में अभिषेक रजक भी शामिल हुआ था. अभिषेक बारात के पास ही खड़ा रहा रहा, तभी लड़की पक्ष के दो युवक करन व अर्जुन का पड़ोस के एक युवक से झगड़ा हो गया. शोर सुनकर अभिषेक पहुंचा और बीच बचाव करते हुए दो युवकों को जाने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों युवकों ने अभिषेक के साथ ही गाली गलौज शुरु कर दी. अभिषेक ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने चाकू निकालकर अभिषेक पर हमला कर दिया. अभिषेक पर हमला होते देख बारात में शामिल अन्य लोग दौड़कर पहुंच गए, देखा तो अभिषेक खून से लथपथ हालत में पड़ा है. उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद अभिषेक को मृत घोषित कर दिया.  अभिषेक की हत्या की खबर से वर एवं वधु पक्ष के लोगों में हड़कम्प मच गया, जिसने भी घटना के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया. शादी की चहल-पहल कुछ ही देर में मातम में बदल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी. वहीं घटना की खबर मिलते ही परिजन व अन्य रिश्तेदार पहुंच गए थे, जिन्होने अभिषेक को इस हालत में देखा तो फूट-फूट कर रोए.

शराब की बोतल फूटने पर उपजे विवाद में युवक की हत्या

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सदर क्षेत्र में सगड़ा-छपनी निवासी नंदलाल पटेल प्लम्बर का काम करता रहा. वह अपने दोस्तों के साथ सोमवार को नल की फिटिंग का सामान लेने के लिए शहर आया था. सामान लेने के बाद वह सदर किसी काम से गया, यहां पर मोटर साइकल सवार युवकों को नंदलाल का धक्का लग गया, जिसके चलते युवकों की शराब की बोतल फूट गई. इसी बात पर उपजे विवाद पर तीनों बदमाशों ने नंदलाल की चाकू मारकर हत्या कर दी. नंदलाल पर हमला होते देख आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिन्होने एक आरोपी को पकड़कर बुरी तरह पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-