पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्ििात व्हीकल मोड़ मड़ई रांझी में देर रात बदमाशों ने जमकर कोहराम मचाया। बदमाशों ने घर के सामने खड़ी मोटर साइकलों में तोडफ़ोड़कर आग लगा दी। वाहनों में लगी आग देखकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए, जिन्होने किसी तरह आग बुझाकर पुलिस को खबर दी। घटना के बाद से मड़ई क्षेत्र में दहशत व्याप्त रही।
पुलिस के अनुसार व्हीकल मोड़ मड़ई निवासी जीतू पटेल टेंट का काम करता है। बीती रात 11.30 बजे काम से लौटकर घर आया, इस दौरान शोर सुनकर बाहर आया तो देखा कि टेंट दुकान के सामने खड़ी तीन मोटर साइकल क्रमांक एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एम एक्स 6138, एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस ई 1437 , होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एनपी 5056 में आग लगी। वहीं तीन बदमाश शुभम झारिया, सुमित झारिया, मोंटी पटैल उसे देखकर भाग गये इन्हीं तीनों ने मोटर सायकलों में आग लगाई हैं। शोर सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए, सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 326(एफ), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जबलपुर: रांझी क्षेत्र में बदमाशों ने मचाया कोहराम, घरों के सामने खड़ी मोटर साइकलों में लगाई आग

प्रेषित समय :14:47:47 PM / Mon, Mar 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर