MP: जबलपुर में रेत से भरे ट्रैक्टर के कुचलने से 8 वर्षीय छात्रा की मौत, स्कूल से लौट रही थी बालिका, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जबलपुर में रेत से भरे ट्रैक्टर के कुचलने से 8 वर्षीय छात्रा की मौत

प्रेषित समय :15:31:03 PM / Tue, Mar 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित चरगवां में रेत से भरी टै्रक्टर-ट्राली के चालक ने स्कूल से लौट रही 8 वर्षीय बालिका को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में बालिका के सिर में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों से लेकर ग्रामीणों ने थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. चर्चाओं यह बात सामने आई है कि ट्रैक्टर भाजपा नेता का है, जिसके ड्राइवर को पहले भी टै्रक्टर धीरे चलाने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना.

पुलिस के अनुसार ग्राम मालाखुर्द पाटन निवासी शोभासिंह लोधी ग्राम बिजौरी में किराए का मकान लेकर बच्चों को कोचिंग पढ़ाते है. शोभासिंह की की सात वर्षीय बेटी आस्था उम्र 8 वर्ष बीती शाम 5 बजे के लगभग स्कूल छूटने पर पैदल अपने घर आने के लिए निकली. जब वह गांव में मिश्रा की चाय दुकान के सामने से गुजर रही थी. इस दौरान राहुल जैन के  टै्रक्टर-ट्राली में रेत भरकर चालक नीरज चक्रवर्ती आया और बालिका आस्था को टक्कर मार दी. टै्रैक्टर की टक्कर लगते ही आस्था उछलकर दूर जा गिरी, जिसके कुचलते हुए ट्रैक्टर निकल गया. हादसे में आस्था की मौके पर ही मौत हो गई.

बालिका को ट्रैक्टर के नीचे आते देख लोगों में चीख पुकार मच गई. सभी लोग दौड़े तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला. खबर मिलते ही आस्था के पिता शोभासिंह व मां पूजा सहित रिश्तेदार भी पहुंच गए. मां तो बेटी को इस हाल में देख बेसुध सी हो गई. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर टै्रक्टर जब्त कर लिया. वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों सहित गांव के लोगों ने थाना का घेराव कर प्रदर्शन शुरु कर दिया.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन में लगा हुआ था. उनका कहना है कि पुलिस अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों की जांच नहीं करती, इसी कारण यह दुर्घटना हुई. ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण चरगवां-नरसिंहपुर रोड देर रात तक अवरुद्ध रहा, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए आसपास के थाना का बल बुलवा लिया गया था. पुलिस ने मामले को गंभीर से लेते हुए आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली के चालक नीरज को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-