MP: जबलपुर में धमाके साथ फटा टायर, कर्मचारी की मौत, पंचर बनाते वक्त हुआ है ब्लास्ट..!

MP: जबलपुर में धमाके साथ फटा टायर, कर्मचारी की मौत

प्रेषित समय :14:56:54 PM / Tue, Mar 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कुम्हार मोहल्ला तिलवारा रोड पर आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब एक दुकान पर पंचर बनाते वक्त धमाके के साथ टायर फट गया. जिसकी चपेट में आए कर्मचारी व्यास पटेल के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. ब्लास्ट की आवाज सुनकर राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए थे. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस के अनुसार बिहार में रहने वाला व्यास पटेल करीब 20 वर्ष से तिलवारा क्षेत्र स्थित कुम्हार मोहल्ला में परिवार सहित किराए से रहता है. जो वहीं ट्रक, कार सहित अन्य वाहनों के पंचर बनाने की दुकान खोले है. आज सुबह 10.30 बजे के लगभग दुकान के सामने बैठा रहा. इस दौरान ट्रक चालक टायर का पंचर बनवाने पहुंच गया. व्यास पटेल ने टायर का पंचर बनाया और जब हवा भर रहा था, इस दौरान धमाके के साथ टायर फट गया.

जिसकी चपेट में आकर व्यास पटेल उछलकर दूर गिरा, जिससे उसके सिर पर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई. टायर फटने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग पहुंच गए. देखा तो दुकान के बाहर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा व्यास पटेल खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, उस वक्त दुकान के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस अधिकारियों काा कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि टायर कमजोर था जिसमें हवा का दवाब ज्यादा हो गया, जिसके चलते टायर धमाके के साथ फट गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-