MP: जबलपुर में टूट गया पुलिस-मीडिया के बीच का पुल, कंट्रोल रुम प्रभारी रविन्द्र सिंह का दुखद निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए सैकड़ों लोग

जबलपुर कंट्रोल रुम प्रभारी रविन्द्र सिंह का दुखद निधन

प्रेषित समय :19:28:00 PM / Sun, Mar 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कानून व्यवस्था को संभालने में माहिर, शहर के कोने कोने को जानने वाले, शहर में अपराधों व अपराधियों के धर पकड़ में अधिकारियों की मदद करने वाले कंट्रोल रुम प्रभारी रविन्द्र सिंह का निधन पुलिस विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति है. रविंद्र सिंह पुलिस व मीडिया के बीच भी एक सेतू की तरह काम करते रहे.

कंट्रोल रुम में प्रभारी के रुप में पदस्थ रविन्द्र सिंह  हर वक्त सजग व सतर्क रहते थे. अधिकारियों का भी उनपर पूरा भरोसा रहता था कि शहर से लेकर गांव तक कुछ भी हो जाए वे बड़ी तत्परता से सूचनाओं को अधिकारियों तक पहुंचाकर समय से पहले माहौल को सम्हालने में माहिर रहे. मीडिया व पुलिस अधिकारी के बीच सेतू का काम करते रहे. जब भी किसी भी मीडिया कर्मी को पुलिस की मदद की आवश्यकता होती तो वे तत्काल ही एक्टिव हो जाते थे. जैसे ही उनके निधन की खबर मिली तो अधिकारियों से लेकर मीडिया  के लोग कुछ पल के लिए तो स्तब्ध रह गए. उन्हे यकीन नहीं हो रहा था कि रविन्द्र सिंह नही रहे.

लेकिन नियति के आगे सबको झुकना पड़ा. पुलिस लाइन में दिवंगत हुए इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह को अधिकारियों से लेकर मीडिया कर्मियों व शहर के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, पुलिस द्वारा सलामी दी गई. इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक एसबी आशीष खरे, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संजय साहू  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ अपराध ) श्रीमति सोनाली दुबे, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, अधिकारी/कर्मचारी तथा सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी एवं पत्रकारबंधुओं ने श्रद्धांजलि दी गयी. 2 मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से शोकाकुल परिवार को इस आघात को सहने की शक्ति देने हेतु प्रार्थना की गयी. ग्वारीघाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, इस मौके पर  सैकड़ों लोग शामिल हुए. जिन्होने कंट्रोल रुम प्रभारी को अंतिम विदाई दी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-