जबलपुर. केन्द्रीय विद्यालय टीएफआरआई में कक्षा छठवीं के विद्यार्थी आदर्श नामदेव ने 86 फीसदी अंक लेकर क्लास में प्रथम रैंक हासिल की है. ग्राम पड़वार बरेला निवासी आदर्श के पिता अमित कुमार नामदेव पेशे से पत्रकार व माता अरूण नामदेव गृहणि है. जिन्होंने अपने पुत्र की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में बेहतर प्रदर्शन बनाए रखने की कामना की है. आदर्श की इस सफलता पर उनके परिवारजनों व शुभचिंतकों ने बधाईयां प्रेषित की हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आदर्श नामदेव 86 फीसदी लेकर क्लास में रहे अव्वल

प्रेषित समय :16:48:27 PM / Fri, Mar 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर