JABALPUR : गढ़ा में पैदल जा रहे अधेड़ की भारी वाहन के कुचलने से मौत

JABALPUR : गढ़ा में पैदल जा रहे अधेड़ की भारी वाहन के कुचलने से मौत

प्रेषित समय :17:13:46 PM / Mon, Mar 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित त्रिपुरी चौक गढ़ा में आज सुबह भारी वाहन ने कमल चक्रवर्ती को उस वक्त कुचल दिया। जब वे घर से पैदल टहलने के लिए निकले रहे। हादसे में कमल चक्रवर्ती के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। 
                                 पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिपुरी चौराहा के पास रहने वाले कमल चक्रवर्ती उम्र 55 वर्ष मटके बनाने का काम करते रहे। वे आज सुबह 8 बजे के लगभग घर से टहलने के लिए मेडिकल अस्पताल रोड पर निकले। जब वे सड़क किनारे पैदल पैदल जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आए भारी वाहन ने कमल चक्रवर्ती को टक्कर मार कर कुचल दिया। हादसे में कमल के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। कमल को सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, जिन्होने पूछताछ के बाद आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले है, ताकि उस वाहन का पता लगाया जा सके, जिसने कमल चक्रवर्ती को टक्कर मारी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार  की टक्कर से कमल चक्रवर्ती की मौत हुई है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-