पलपल संवाददाता, सतना। एमपी के सतना स्थित गोदावरी मोड़ के समीप जंगल में आज सगे भाइयों के कंकाल पेड़ पर फांसी पर लटकते मिलने से सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही परिजनों सहित मां पहुंच गई, जिन्होने दोनों शवों की पहचान अपने बेटे जितेन्द्र उम्र 18 वर्ष व वीरेन्द्र यादव 22 वर्ष के रुप में की है।
पुलिस के अनुसार मूलरुप से बरौंधा के पांगी पुरवा में रहने वाले वीरेन्द्र यादव 22 वर्ष व जितेन्द्र यादव 18 वर्ष नई बस्ती में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। दोनों भाई 31 जनवरी को घर से निकले, इसके बाद नहीं लौटे, परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर तलाश शुरु कर दी। आज सतना में गोदावरी मोड़ के पास जंगल में दो सगे भाइयों के कंकाल पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक तेमिले। खबर मिलते ही परिजन व रिश्तेदार पहुंच गए, जिन्होने शवों की शिनाख्त वीरेन्द्र व जितेन्द्र यादव के रुप में की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों भाई कई दिनों से फंदे पर लटक रहे है, शरीर से मांस गायब हो चुका है। सिर्फ कंकाल ही बचा है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
MP : जंगल में पेड़ पर फांसी के फं दे पर लटकते मिले सगे भाइयों के कंकाल, 80 दिन से थे लापता, मां ने देखते ही पहचाना
प्रेषित समय :21:04:15 PM / Wed, Apr 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर





