MP: जबलपुर में बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस विधायक ने किया लार्डगंज थाना का घेराव, लगाए अवैध वसूली के आरोप

MP: जबलपुर में बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस विधायक ने किया लार्डगंज थाना का घेराव, लगाए अवैध वसूली के आरोप

प्रेषित समय :20:57:19 PM / Sun, Apr 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने शहर में बढ़ते अपराधों व अवैध कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होने अपने कांग्रेस के साथियों के साथ आज लार्डगंज थाना का घेराव कर पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगाए है. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घेराव के दौरान पुलिस अधिकारी बल के साथ तैनात रहे.

विधायक लखन घनघोरियां के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता श्रीनाथ की तलैया से लार्डगंज थाना तक पैदल  नारेबाजी करते हुए पहुंचे. जहां पर थाना का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि शहर में अवैध नशे का कारोबार और जुआ खुलेआम चल रहा है. महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं. महिलाएं अकेले निकलने में असुरक्षित महसूस करती हैं.

पुलिस चंद रुपयों की लालच में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही नहीं कर रही है. इससे शहर में अपराध बढ़ रहे हैं. पुलिस का रवैया आम जनता के प्रति दिन-प्रतिदिन खराब होता जा रहा है. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर चालान की आड़ में अवैध वसूली का भी आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अवैध गतिविधियां जल्द बंद नहीं हुईं तो वे इसी तरह थानों के बाहर प्रदर्शन जारी रखेंगे. थाना का घेराव व प्रदर्शन के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव, अनुराग गढ़वाल, पार्षद हर्षित यादव, झल्लेलाल जैन, मतीन अंसारी, कदीर सोनी, गुड्डू चौबे सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-