JABALPUR : घर में घुसे युवक ने सो रही युवती को जहर खिलाकर मारा, मोबाइल फोन लूटकर भागा..!

JABALPUR : घर में घुसे युवक ने सो रही युवती को जहर खिलाकर मारा, मोबाइल फोन लूटकर भागा..!

प्रेषित समय :15:26:37 PM / Mon, Apr 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता ,जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित मझौली क्षेत्र में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर घर में घुसे युवक ने सो रही युवती  के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। युवती के विरोध करने पर युवक ने मारपीट करते हुए जहरीली वस्तु खिला दी। इसके बाद मोबाइल फोन लूटकर भाग निकला युवती की हालत देख परिजनों ने उपचार के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया। जहां पर युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मझौली के ग्राम कुम्भवारा में रहने वाले मोनू पटेल की करीब एक साल पहले एक युवती से दोस्ती हो गई। दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे। तीन माह पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और युवती ने मोनू पटेल से बातचीत बंद कर दी। इस बीच मोनू ने कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन युवती बात करने के लिए तैयार नहीं थी। दो दिन पहले रात 12.30 बजे के लगभग मोनू मौका पाकर युवती के घर के अंदर घुस गया। मोनू को देख युवती घबरा गई उसने मोनू को घर से जाने के लिए कहा लेकिन मोनू नहीं माना और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, युवती के विरोध करने पर मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिला दिया। युवती ने मोबाइल फोन उठाकर परिजनों को बताने की कोशिश की तो मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला। कुछ देर बाद ही युवती को उल्टियां होने लगी, आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो युवती को देख घबरा गए। तत्काल मझौली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर युवती की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल पहुंचाया। खबर मिते ही पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए, जिन्हे युवती ने बताया कि मोनू पटेल से पिछले एक साल से फोन करता रहा तीन माह पहले उससे बातचीत बंद कर दी। क्योंकि वह फोन पर जब भी बात करता तो गाली गलौज करता रहा। बीती देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि घटना के वक्त युवती अपने कमरे में सो रही थीए जबकि माता.पिता दूसरे कमरे में और भाई बाहर सो रहा था। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकडऩे में जुटी है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-