पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर स्थित गरारु गांव में एक युवक राज प्रताप राजपूत ने लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. राज प्रताप की सात मई को शादी हुई थी. राज प्रताप द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस के अनुसार गरारु गांव नरसिंहपुर में रहने वाले युवक राज प्रताप राजपूत उम्र 28 वर्ष की सात मई को शादी हुई थी. बीते दिन घर में सुहागलों की तैयारी चल रही थी, इस दौरान राज प्रताप आया और स्वयं को कमरे में बंद कर लिया. परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले राज प्रताप ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो देखा कि राज प्रताप कमरे में मृत हालत में पड़ा है. राज प्रताप द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर गांव में भी आग की तरह फैल गई, जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि राज प्रताप की पत्नी मायके में थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




