MP : हाईकोर्ट ने रद्द की साध्वी लक्ष्मी-दास की अग्रिम जमानत, महंत के खाते से निकाले थे 90 लाख रुपए, इनाम घोषित

MP : हाईकोर्ट ने रद्द की साध्वी लक्ष्मी-दास की अग्रिम जमानत, महंत के खाते से निकाले थे 90 लाख रुपए, इनाम घोषित

प्रेषित समय :20:54:12 PM / Tue, May 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी हाईकोर्ट ने आज साध्वी लक्ष्मी दास उर्फ रीना रघुवंशी व उसके भाई हर्ष रघुवंशी की अग्रिम जमानत रद्द कर दी है। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि साध्वी ने जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कोर्ट को गुमराह करने की भी कोशिश की है।

 साध्वी लक्ष्मी दास उर्फ रीना रघुवंशी पर जबलपुर रेंज के तत्कालीन आईजी अनिल कुशवाहा ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। इस मामले में छिंदवाड़ा जिले की चौरई पुलिस के द्वारा दो अन्य को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने जहां साध्वी पर इनाम की घोषणा की है। वहीं यज्ञ समिति अनुशासन रघुवंशम समाज द्वारा भी 51 हजार का इनाम साध्वी रीना रघुवंशी पर घोषित किया गया है। गौरतलब है कि रघुवंशी समाज की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया गया था कि साध्वी रीना रघुवंशी ने स्वर्गीय कनक बिहारी दास महाराज के अकाउंट से 90 लाख रुपए निकाले हैं। इस मामले पर जब कोर्ट ने रीना को तलब किया तो उन्होंने कोर्ट से कहा था कि वह पैसे वापस कर देगी। इसी आधार पर हाईकोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिली थी। याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि साध्वी लक्ष्मी दास ने पैसे वापस नहीं किए हैं। इसके बाद हाई कोर्ट ने साध्वी लक्ष्मी दास की जमानत रद्द कर दी। अभी रीना और उसका भाई फरार है। छिंदवाड़ा पुलिस ने दोनों पर इनाम घोषित किया हुआ है। छिंदवाड़ा की लोनीकलां में श्री राम जानकी मंदिर है। मंदिर कनक बिहारी दास महाराज ने बनवाया था। कनक बिहारी दास महाराज रघुवंशी समाज के गुरु थे। महाराज ने राम मंदिर निर्माण के लिए समाज से चंदा भी इक_ा किया था। 17 अप्रैल 2023 को महंत कनक बिहारी दास की नरसिंहपुर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। विदिशा की रहने वाली रीना रघुवंशी ने एमबीए किया है। सरपंच चुनाव के दौरान उन्होंने महंत कनक दास बिहारी को अपने गांव बुलाकर यज्ञ करवाया था। उसके बाद से ही वह महंत से जुड़कर साध्वी बन गई। साध्वी लक्ष्मी दास उर्फ रीना रघुवंशी ने फर्जीवाड़ा करते हुए कनक बिहारी के अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिए। याचिकाकर्ता के एडवोकेट ने हाईकोर्ट को बताया कि साध्वी लक्ष्मी दास ने स्वर्गीय कनक बिहारी दास के बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा दिया था। साध्वी लक्ष्मी दास व  उसके भाई हर्ष रघुवंशी ने मिलकर नेट बैंकिंग के जरिए राम मंदिर के लिए जमा की गई 90 लाख रुपए की चंदे की राशि निकाल ली। दोनों ने यह रुपए अपने ऐश-आराम में खर्च कर दिए।
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-