मुंबई. सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार, 30 मई को सेंसेक्स 182 अंक गिरकर 81,451 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 83 अंक की गिरावट रही, ये 24,751 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी रही. जोमैटो का शेयर 4.95 प्रतिशत चढ़ा. एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एलटी और बजाज फिनसर्व के शेयर भी 2 प्रतिशत ऊपर बंद हुए. एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और इंफोसिस समेत 14 शेयरों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट रही.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 में तेजी और 43 में गिरावट देखने को मिली. एनएसई के सरकारी बैंकों का इंडेक्स 2.88 प्रतिशत चढ़ा, जबकि, मेटल में 1.69 प्रतिशत, आईटी में 1.15 प्रतिशत और ऑटो में 0.98 प्रतिशत की गिरावट रही.
एशियाई बाजारों में गिरावट, अमेरिकी में मामूली तेजी
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 468 अंक गिरकर 37,965 पर और कोरिया का कोस्पी 23 अंक नीचे 2,698 पर बंद हुआ. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 284 अंक गिरकर 23,290 के स्तर पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 16 अंक गिरकर 3,347 पर कारोबार कर रहा है. 29 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 117 अंक चढ़कर 42,216 पर, नैस्डेक कंपोजिट 75 अंक ऊपर 19,176 पर और एसएंडपी 500 भी 24 अंक चढ़कर 5,912 पर बंद हुआ था.
29 मई को घरेलू निवेशकों ने 4,287 करोड़ के शेयर खरीदे
29 मई को विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 884 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 4,287 करोड़ रुपए की खरीदारी की. मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 18,223 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 58,546 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है. अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही. घरेलू निवेशकों ने भी महीने भर में 28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-