MP : रीवा के ईको पार्क में रिवाल्वर लेकर घूम रहा था कांग्रेस पार्षद, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा

MP : रीवा के ईको पार्क में रिवाल्वर लेकर घूम रहा था कांग्रेस पार्षद, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा

प्रेषित समय :06:14:24 AM / Tue, Aug 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रीवा। एमपी के रीवा स्थित ईको पार्क में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब पुलिस ने घेराबंदी कर मानपुर नगर परिषद वार्ड नंबर 11 के कांग्रेस पार्षद राहुल द्विवेदी को अवैध पिस्तौल लेकर घूमते हुए पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ उमरिया जिले में पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
                                पुलिस अधिकारियों के अनुसार खबर मिली थी कि ईको पार्क में युवक रिवाल्वर लेकर इधर से उधर घूम रहा है। जिसपर कोतवाली पुलिस की टीम ने पार्क की घेराबंदी कर पार्षद राहुल द्विवेदी को पकड़ लिया। तलाशी में एक अवैध पिस्तौल बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया  मानपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस पार्षद है और उसके परिवार का भी उमरिया जिले में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ उमरिया जिले में तीन अलग-अलग अपराध दर्ज हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि कांग्रेस पार्षद के पास से बरामद की गई रिवाल्वर की कीमत 40 हजार रुपए के लगभग है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-