यात्रियों को पिलाया जा रहा था शौचालय का पानी, कोटा रेल मंडल की घटना, जांच के आदेश

यात्रियों को पिलाया जा रहा था शौचालय का पानी, कोटा रेल मंडल की घटना, जांच के आदेश

प्रेषित समय :15:46:10 PM / Fri, Mar 5th, 2021

कोटा. कोटा रेल मंडल के गरोठ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शौचालय के नल का पानी पिलाने का मामला सामने आया है. पश्चिम-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार से दो दिवसीय कोटा रेल मंडल के दौरे पर हैं. उसके पहले इस तरह का मामला सामने आने से रेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रेलवे प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से रेलवे प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. कई यात्रियों ने वीडियो ट्वीट कर रेलमंत्री से जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. विवाद बढऩे पर प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय में बने शौचालय के नल में एक पाइप लगाया हुआ है. कई मीटर लंबे इस पाइप से बाहर प्लेटफार्म पर यात्रियों के पीने के लिए लगी टंकी में पानी भरा जा रहा है.

यात्रियों की सेहत से खिलवाड़

यात्रियों ने बताया कि एक तरफ रेलवे जीएम यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के लिए कोटा मंडल के दौरे पर हैं. वहीं, दूसरी ओर रेल प्रशासन यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है. मामले में अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के पीने के लिए टंकी में पानी के लिए अलग व्यवस्था है. शौचालय का पाइप टंकी में कैसे आया इसकी जांच करवाई जा रही है. उल्लेखनीय है कि कोटा रेल मंडल का क्षेत्र काफी बड़ा है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खांसी से हैं परेशान, तो जरूर अपनाएं ये घरेलू उपचार

प्रदीप द्विवेदीः सियासी मेट्रो रेल के पहले राजनीतिक यात्री होंगे पीएम मोदी?

जबलपुर सहित 11 रेलवे स्टेशनों पर 50 रुपए में प्लेटफार्म टिकट, बिक्री शुरु

अब सुरक्षा संस्थान ओएफके की रेल की पटरियां चोरी..!

रंग लाया रेल मजदूर संघ का प्रयास, भोपाल में बनेगा पमरे का जोनल ट्रेनिंग सेन्टर

रेलवे के एनटीपीसी पदों पर ऑनलाइन परीक्षा का पांचवा चरण गुरूवार से शुरू, जानिए अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

WCREU की हुंकार के बाद WCR प्रशासन ने पलटा निर्णय, रेल संचालन में जबलपुर मंडल के क्रू का वर्चस्व, पुराना आदेश वापस

इन रेलवे स्टेशनों पर 5 गुना बढ़ाया किराया, यात्रियों की जेब पर बड़ा झटका

आम आदमी फिर लगा महंगाई का झटका, एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

Leave a Reply