छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश में बस दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब प्रदेश के छिंदवाड़ा में मैनिखापा के पास बालाघाट से इंदौर जा रही वर्मा ट्रैवल्स की बस शुक्रवार को तड़के अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 महिलओं समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई.
वहीं इस हादसे में 22 लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया. घायलों को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है. गंभीर घायलों की संख्या ज्यादा होने की वजह से मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है.
जानकारी के अनुसार वर्मा ट्रैवल्स की स्लीपर एसी बस क्रमांक एमपी 40 पीए 4363 गुरुवार रात बालाघाट से इंदौर के लिए निकली थी. बस में लगभग 25 यात्री सवार थे. रास्ते में मैनीखापा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर मौके पर एंबुलेंस के साथ पुलिस पहुंची और घायलों को बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया. लावघोघरी थाना पुलिस के मुताबिक बस में सवार दो महिला एक अन्य यात्री की मौत हुई है. दोनों महिलाएं बालाघाट की हैं. हादसे में घायल 22 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विशिष्ट विषय चयन की बाध्यता खत्म..!
एमपी की युवती ने दुबई में की लव-मैरिज, धर्म परिवर्तन का दबाव पडऩे पर बेटी को लेकर भागी अपने घर
एमपी हाई कोर्ट ने यहां की झोपड़ पट्टी वासियों की बेदखली पर लगाई रोक
एमपी के सतना में बाइक सवारों को कुचलते हुये पलटी यात्रियों से भरी बस, दो की मौत, 30 घायल
Leave a Reply