मुंबई. मुंबई के मशहूर बंगले एंटीलिया के पास मिले विस्फोटक मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने जांच तेज कर दी है. एनआईए बुधवार को मुंबई क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट के पूर्व प्रभारी सचिन वाजे को लेकर ठाणे पहुंची. यहां एजेंसी ने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया. साथ ही वाजे के घर की तलाशी ली गई है. खबर है कि जल्द ही मुंबई पुलिस के कई अन्य अधिकारियों से भी मामले को लेकर पूछताछ हो सकती है.
वाजे की घर की जांच के दौरान टीम को कई कागजात मिले हैं. इस दौरान एजेंसी ने सोसाइटी में दूसरे रहवासियों से पूछताछ की. मीडिया रिपोटर््स में दावा किया जा रहा है कि एनआईए जॉइंट पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारंबे और डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रकाश जाधव से भी पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि एनआईए इस तथ्य को जानना चाहती है कि वाजे के पास स्कॉर्पियो की जांच कैसे पहुंची. किस अधिकारी के कहने पर उन्हें मामले की जांच सौंपी गई थी.
यह सवाल उठता दिख रहा है कि वाजे का ज्यूरिडिक्शन नहीं होने के बाद भी उन्हें यह मामला क्यों दिया गया था. मीडिया रिपोट्र्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि हाल ही में मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए गए परमबीर सिंह के कहने पर वाजे को यह मामला सौंपा गया था. ऐसे में एजेंसी जल्द ही सिंह से भी पूछताछ कर सकती है. तीनों अधिकारियों के बयानों को काफी जरूरी माना जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर होकर यूपी-बिहार, मुंबई, पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार, अब जुलाई तक चलेंगी
विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन बना मुंबई, 41.3 ओवर में ही यूपी को दी करारी मात
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू: मुंबई से सटे इलाकों में 31 मार्च तक के लिये लगा लॉकडाउन
मुंबई: पुलिस अधिकारी सचिन वजे का विवादों के बीच ट्रांसफर, विधानसभा के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
मुंबई: पुलिस अधिकारी सचिन वजे का विवादों के बीच ट्रांसफर, विधानसभा के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
मुंबई: मुकेश अंबानी के आवास के पास बरामद स्कॉर्पियो के मालिक का मिला शव, आत्महत्या की आशंका
Leave a Reply