टोक्यो. पिछले एक साल से लगातार धरती के डोलने का सिलसिला दुनियाभर में जारी है. इस बीच शनिवार को जापान की राजनाधी टेक्यो में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई है. इसके अलावा वहां के स्थानीय प्रशासन ने सुनामी की भी चेतावनी जारी कर दी. साथ ही लोगों को समुद्री तटों से हटाया जा रहा है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टोक्यो और उसके आसपास के इलाकों में अचानक से धरती हिलने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में लोग घरों और ऑफिस से निकलकर बाहर की ओर भागे. इस दौरान रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई, जोकी सामान्य से काफी ज्यादा है. कुछ देर बाद जापान मौसम विज्ञान केंद्र ने समुद्र तटों से लगने वाले इलाकों के लिए सुनामी की एडवाइजरी जारी की. वहीं अभी तक भूकंप से जान-माल के नुकसान की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विश्व उपभोक्ता दिवसः प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिये वैश्विक समन्वय आवश्यक
विश्व उपभोक्ता दिवसः त्रिवेदी ने कहा- प्लास्टिक प्रदूषण को गंभीरता से लें!
केरल के मुख्य सचिव डॉ.विश्वास मेहता को मिला प्राइड ऑफ इंडिया पुरस्कार!
सीनेट में मिली हार के बाद शनिवार को विश्वात मत का सामना करेंगे पाक पीएम इमरान खान
प्रदीप द्विवेदीः विश्व के वैज्ञानिकों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती?
खेल सिर्फ एक शौक या टाइम पास नहीं, यह आत्मविश्वास बढ़ाता है: पीएम मोदी
Leave a Reply