अहमदाबाद. मुंबई से भगत की कोठी-अहमदाबाद को जाने वाली रेलगाड़ी में एक जासूसी कैमरा लगा था. यह कैमरा रेलगाड़ी के टॉयलेट में लगा हुआ था. इसी रेलगाड़ी में वायुसेना का एक जवान चढ़ा, वह जब रेलगाड़ी के टॉयलेट में गया तो उसे वहां पर कैमरे लगे होने का संदेह हुआ. वहां जब उसने पावर बैंक को निकाला तो उसमें कैमरा मिला. जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी. फिर मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
अहमदाबाद रेलवे पुलिस की ओर से बताया गया कि, इस मामले में एक हाउसकीपर को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान जहीउद्दीन शेख के तौर पर हुई है. आरोप है कि शेख ने रेलगाड़ी के टॉयलेट में पावर बैंक की तरह दिखने वाला जासूसी कैमरा लगाया हुआ था और उससे जुड़ा तार डस्टबिन के अंदर छुपा रखा था. यह सब उसने क्यों किया, इसे लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि, रेल में जासूसी कैमरा मिलने की घटना 16 मार्च की है. मुंबई से भगत की कोठी जाने वाली रेलगाड़ी के टॉयलेट से यह कैमरा जब्त किया गया.
अब लोग रेलवे की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने हाउसकीपर जहीउद्दीन को गिरफ्तार करने के बाद कहा है कि, उसने ही टॉयलेट में जासूसी कैमरा लगाया था और वो इस तरह महिलाओं की वीडियो बनाता था. जहीउद्दीन मुंबई में रहता है और वह रेलगाडिय़ों में हाउसकीपर का काम करता है. ऐसे में ये जांच की जा रही है कि क्या उसने अन्य रेलगाडिय़ों में भी ऐसे कैमरे लगाए थे. पाया गया है कि, वह अलग-अलग रेलगाडिय़ों में काम करता है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, संभावना है कि वह कैमरे में कैद डाटा को किसी बेचता हो. ऐसे में जांच-पड़ताल जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्रेन के अंदर या स्टेशन परिसर में स्मोकिंग करने पर होगी जेल और जुर्माने की सजा
ट्रेन में सिगरेट पी तो पड़ सकता है महंगा, रेलवे कर रही है जुर्माने के साथ जेल की सजा का प्रावधान
गाजियाबाद स्टेशन पर शताब्दी ट्रेन की लगेज बोगी में लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
होली में रेलवे चलाने जा रहा 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन शहरों के बीच चलेगी
फ्रांस में मिला कोरोना का ऐसा स्ट्रेन, जो नाक से स्वाब लेने पर भी पता नहीं लग रहा
कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए टेक ऑफ कर रहा एयरफोर्स का मिग-21 क्रैश, ग्रुप कैप्टन शहीद
जबलपुर होकर यूपी-बिहार, मुंबई, पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार, अब जुलाई तक चलेंगी
मेमू ट्रेन के कई रैक भोपाल मंडल पहुंचे, जबलपुर से फिलहाल चलाने की संभावना नहीं
Leave a Reply