पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सेंट्रल जेल में आज स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव व अतुल श्रीधरन ने किया, जिसमें 21 डाक्टरों की टीम ने 864 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, वहीं 116 बंदियों को टीका लगाया गया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य केंद्रीय जेल में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन जस्टिस द्वय ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया.
इस मौके पर माननीय जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि यदि किसी को स्वास्थ्य की समस्या है तो उसकी पहले डाक्टरों की टीम से जांच कराए, फिर उसका निराकरण किया जाए, आज से जेलों में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है, शिविर में सभी को लाभ मिले, ऐसी शुभकामनाए देता हूं. हाईकोर्ट के विधिक सेवा समिति द्वारा प्रदेश के सभी केन्द्रीय जेलों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम से पहले जस्टिसद्वय को जेल गेट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, डीआईजी जेल गोपाल ताम्रकार ने अतिथियों का स्वागत किया. जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने बताया है कि उन्होने फ्रंट लाइन वर्कर्स के तौर पर पहले वैक्सीन लगवाई वहीं जेल के सभी 300 अधिकारी व कर्मचारियों को भी वैक्सीन लग चुकी है.
864 बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया-
सेंट्रल जेल में आज 21 डाक्टरों की टीम ने 864 बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमें 93 महिला बंदी, उनके 6 बच्चे व 765 पुरुष बंदी शामिल रहे. जिसमें जनरल मेडिसिन, गेस्ट्रोइंटरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, जनरल सर्जरी, चर्मरोग, ईएनटी, डेंटल, न्यूरोलॉजी, आर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक्स सहित अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ डाक्टर उपस्थित रहे.
ये रहे उपस्थित-
जेल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में एमपी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सचित गिरबालासिंह, डीजे नवीन कुमार सक्सेना, रजिस्ट्रार राजीव कर्महे, अतिरिक्त सचिव डीके सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वरुण पुरासे, अरविंद श्रीवास्तव, मोहम्मद जिलानी, जेल चिकित्सक महेन्द्र भट्ट, लक्ष्मण शाह व मेडिकल स्टाफ शिविर में उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में बन रही साउथ की मूवी की शूटिंग से लौट रहे एक्टर पर हमला कर लूट..!
जबलपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 143 संक्रमित मिले
जबलपुर स्टेशन पर 7 की कीमत पर 5 पुड़ी बेचते मिले वेंडर्स, रेल प्रशासन की कार्यवाही से मचा हड़कंप
जबलपुर लोकायुक्त टीम को देखते ही रिश्वत के 30 हजार रुपए फेंककर उपयंत्री ने लगाई दौड़, मची अफरातफरी
जबलपुर में गांजा लेकर आ रही महिला तस्कर अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार
जबलपुर में बज उठे सायरन, शुरु हुआ मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अभियान, बजे उठे
Leave a Reply