पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बन रही साउथ की मूवी द मिसिंग बीन की शूटिंग से लौट रहे शहर के एक एक्टर को उस वक्त भेड़ाघाट रोड पर हमला कर लूट लिया गया, जब वह पेमेंट लेकर अपने घर आ रहा था, हमले में एक्टर दौलतराम अहिरवार के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने घायल से पूछताछ के बाद लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधी केम्प जबलपुर निवासी दौलतराम अहिरवार उम्र 36 वर्ष भेड़ाघाट स्थित विवेकानंद स्कूल में शिक्षक है, जो इन दिनों जबलपुर में बन रही साउथ की मूवी द मिसिंग बीन में एक्टर भी है, बीती रात दौलतराम ने सी वल्र्ड वॉटर पार्क भेड़ाघाट से साथी कलाकारों के साथ शूटिंग करने के बाद 70 हजार रुपए पेमेंट ली और अपने घर के लिए रवाना हो गए, जब वे देशी कलारी के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान मोटर साइकलों से अचानक सामने आ गए, जिससे वह अनियंत्रित होकर मोटर साइकल से गिर गया, जिसपर चारों ने दौलतराम के साथ मारपीट कर दी.
इसके बाद जाने दिया, चोट लगने से घायल दौलतराम बाईक उठाकर पैदल ही आगे बढऩे लगा, कुछ दूर कृष्णा स्वीट्स के सामने पहुंचा था तभी फिर से चारों बदमाश आ गए और उन्होने दौलतराम पर घातक हथियारों से हमला कर दिया, जिससे दौलतराम के शरीर पर गंभीर चोटें आई. हमले के बाद बदमाशों ने दौलतराम के जेब से 70 हजार रुपए लूट लिए, इस बीच दो परिचित आए, जिन्हे देख हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले. हमले से घायल दौलतराम किसी तरह थाना तक पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने घायल दौलतराम को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर लुटेरों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी कर दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फूड ऑयल का टैंकर पलटा तो लूटने की मची होड़, कोई डब्बा तो कोई कनस्तर में ले गया तेल
मण्णपुरम फाइनेंस के सहायक मैनेजर ने फर्जी आईडी से लिया था गोल्ड लोन, ऐसे लूटा था 3 करोड़ का सोना
इंदौर की लुटेरी दुल्हन : चार पतियों को लूट कर पांचवां पति तलाशते हुई गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में राकेश टिकैत की एंट्री, कहा- किसानों को लूट रही है भाजपा, वोट नहीं दें
रुपया लूटने भिखारिन की पत्थर पटककर नृशंस हत्या..!
अफ्रीकी देश कांगो में मिला सोने का पहाड़, सूचना मिलते ही लूटने दौड़ पड़े लोग, सेना लगाई गई
इंडिया ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, पारी और 25 रन से हराया, डबलूटीसी फाइनल में बनाई जगह
व्यापारी पर की नृशंस हत्या कर नकाबपोश बदमाशों ने लूटा रुपया..!
Leave a Reply