एमपी में दिल दहलाने वाली घटना: पत्नी, दो बच्चों की हत्या कर फांसी पर झूला कारोबारी पति

एमपी में दिल दहलाने वाली घटना: पत्नी, दो बच्चों की हत्या कर फांसी पर झूला कारोबारी पति

प्रेषित समय :18:21:32 PM / Thu, Apr 1st, 2021

पलपल संवाददाता, मुरैना. मध्यप्रदेश के मुरैना की पलिया कालोनी में एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें कारोबारी सत्यदेव शर्मा ने अपनी पत्नी व दो बच्चों की गला काटकर हत्या की, इसके बाद स्वयं फांसी के फंदे पर झूल गया. घटना की जानकारी आज सुबह दस बजे के लगभग लगी जब दूधवाला पहुंचा और दरवाजा खटखटाया, अंदर से कोई आवाज नहीं मिलने पर पड़ोसियों को जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार मुरैना की पलिया कालोनी मेंं रहने वाले किराना कारोबारी सत्यदेव शर्मा उम्र 45 वर्ष अपनी पत्नी उषा 42वर्ष, बेटा अश्वनी 12 वर्ष व बेटी मोहिनी 10 वर्ष के साथ रहते है, जिन्होने कुछ दिन पहले ही मुरैना में 65 लाख रुपए का मकान खरीदा, इसके अलावा उनका एक अन्य मकान व 8 एकड़ जमीन भी रही, बीती रात 11 बजे के लगभग खाना खाने के बाद सत्यदेव व उनकी पत्नी उषा टहलने के लिए निकले, देर रात सत्यदेव ने अपनी पत्नी उषा व दोनों बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी, तीनों की हत्या करने के बाद सत्यदेव स्वयं फंदा डालकर फ ांसी पर झूल गए.

आज सुबह दस बजे के लगभग दूधवाला आया और उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई, इसके बाद पड़ोसियों को जानकारी दी. जिसपर पड़ोसी छत के रास्ते से घर के अंदर पहुंचे, जहां पर सत्यदेव को फांसी के फंदे व उषा व दोनों बच्चों को खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा देख चीखकर भागते हुए बाहर आ गए, यह खबर कालोनी में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कालोनी के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिसने भी घटना के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गए. वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया, दूसरी ओर घटना की खबर मिलते ही माता-पिता व भाई भी बेसुध हो गए, वे भी सत्यदेव द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने से स्तब्ध रहे. पुलिस का कहना है कि घटना किन कारणों से हुई है, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कर्फ्यू की तैयारी.!

मध्यप्रदेश में यात्रियों लगने वाला है झटका, एक मार्च से बढ़ जाएगा बसों का किराया

Leave a Reply