रोहतक. कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा में भाजपा और पार्टी नेताओं का विरोध लगातार जारी है. शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक जिले में भाजपा सांसद अरविंद शर्मा के पिता की 17वीं में शामिल होने पहुंचे. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से रोहतक पहुंचे. लेकिन उनके आने की खबर लगते ही किसान लामबंद हो गए. सवेरे से ही किसान मस्तनाथ विश्वविद्यालय में बनाए गए हेलिपैड के आसपास डटे रहे.
जैसे ही मुख्यमंत्री के पहुंचने की आहट से सरगर्मी बढ़ी, प्रदर्शनकारी किसान भी हेलिपैड की तरफ बढ़ गए, लेकिन, पुलिस ने उन्हें रोका. पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प भी हो गई. वहीं सामने से किसानों ने पथराव किया, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. भड़के किसानों ने बैरिकेड भी उखाड़ दिए. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी संदीप खिरवार मौके पर पहुंचे.
इन सभी के बीच मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग पुलिस लाइन परिसर में कराई गई. अब मुख्यमंत्री का काफिला सुरक्षित विश्राम गृह परिसर में पहुंच चुका है, लेकिन किसानों के कारण मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की जगह डेढ़ घंटे में दो बार बदलनी पड़ी. पहले लैंडिंग की व्यवस्था पुलिस प्रशासन ने बाबा मस्तनाथ मठ परिसर में की थी, लेकिन यहां किसानों ने हंगामा कर दिया तो लैंडिंग पुलिस लाइन में कराई गई.
विरोध नहीं करेंगे, पर काम नहीं आई अपील
किसान सभा के जिलाध्यक्ष प्रीत सिंह का कहना था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं. सांसद के पिता की 17वीं व रस्म पगड़ी का कार्यक्रम है. नैतिकता के आधार पर वे विरोध नहीं करेंगे. हालांकि किसानों के फोन भी आ रहे हैं, लेकिन उनको विरोध प्रदर्शन नहीं करने की अपील की गई है. लेकिन किसानों ने उनकी बात नहीं मानी और वे विरोध करने के लिए पहुंच गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब दिल्ली के बाद हरियाणा में भी सार्वजनिक तौर पर नहीं मनेगी होली, कोरोना से निपटने निर्णय
हरियाणा : राज्य का हर व्यक्ति 1 लाख का कर्जदार फिर भी है 12 लाख का मालिक, जानिए कैसे
सुप्रीम कोर्ट का स्कूलों में फीस को लेकर आदेश अब राजस्थान, हरियाणा व पंजाब में भी लागू
हरियाणा: अंबाला में एयरटेल के मुख्य सर्वर ऑफिस में लगी भीषण आग, नेटवर्क हुआ ठप
निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा सरकार के 75 फीसद आरक्षण के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती
अभिमनोजः हरियाणा में सरकार सुरक्षित! विधायक सियासी तौर पर असुरक्षित?
Leave a Reply