जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत सागर में टीआरडी में पदस्थ एक कर्मचारी ने अपनी ही सहकर्मी महिला कर्मचारी के साथ छेडख़ानी, अभद्रता, घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की गई. इस घटना की शिकायत महिला ने मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों से की गई, जिसके बाद आज सोमवार 5 अप्रैल को कड़ी कार्रवाई करते हुए जहां आरोपी रेल कर्मचारी अमित यादव को सस्पेंड कर दिया गया, साथ ही उसका तबादला ब्यौहारी भी कर दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सागर में अमित यादव नामक रेल कर्मचारी जो टीआरडी में पदस्थ है, वह रेलवे कालोनी में रहता है, वहीं उसके साथ काम करने वाली महिला रेल कर्मचारी भी वहीं रहती है, होली के दिन उसका किसी बात पर विवाद हुआ तो अमित यादव ने महिला रेल कर्मचारी के साथ छेडख़ानी, अभद्रता, गालीगलौज करते हुए उसके घर में तोडफ़ोड़ की गई.
महिला ने तत्काल ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिस पर आरोपी रेल कर्मचारी तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया, वहीं होली के बाद जेल से छूटने पर आरोपी रेल कर्मचारी फिर महिला को केस वापस लेने की धमकी देने उसके घर पहुंच गया, जिस पर आज सोमवार को पीडि़त महिला रेल कर्मचारी जबलपुर पहुंची और वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) विकास त्रिपाठी से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताई. श्री त्रिपाठी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही आरोपी रेल कर्मचारी का तबादला ब्यौहारी कर दिया गया, साथ ही 24 घंटे से अधिक समय तक जेल में निरुद्ध रहने पर उसे सस्पेंड भी किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्रेनों के परिचालन में पूर्वोत्तर रेलवे ने शामिल किया WAP-7 इलेक्ट्रिक इंजन
बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पश्चिम मध्य रेलवे में टला मेमू ट्रेनों का संचालन
रेलवे ने स्टाफ के तबादलों पर 30 जून तक लगाई रोक, यह कारण
रेलवे आज से बंद करने जा रहा इन 16 स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यह है कारण
रेलवे का निर्णय, अब यात्री रात में चार्ज नहीं कर सकेंगे अपना मोबाइल या लैपटॉप, यह है कारण
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित
रेलवे ने पमरे से गुजरने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की अवधि में किया विस्तार
Leave a Reply